UP-ATS और सारनाथ पुलिस ने पकड़े साथ 4 अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर, MP और बिहार से करते थे तस्करी...
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) और सारनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरप्रांतीय 4 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से टीम ने 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और पिस्टल बेचकर कमाए गए 50 हजार रूपए बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) और सारनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरप्रांतीय 4 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से टीम ने 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और पिस्टल बेचकर कमाए गए 50 हजार रूपए बरामद किया है. पुलिस को एक बदमाश के पास से प्रेस का आईडी कार्ड भी मिला है, जिसका असलहा तस्करी में दुरुपयोग कर रहा था. पकड़े गए तस्करों की पहचान विवेक दूबे निवासी सिविल लाइन जनपद बक्सर बिहार, संजय सिंह उर्फ छेदी निवासी मुगलसराय जनपद चन्दौली, सुमित कुमार निवासी बरोरा उपर मन्दरा धनबाद झारखण्ड और राजकुमार निवासी जगदीशपुर वार्ड नम्बर 2 नदाव थाना मुफस्सिल जनपद बक्सर बिहार के रुप में हुई है. सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर एटीएस और सारनाथ पुलिस ने हिरामनपुर रेलवे क्रांसिंग के पास से गिरफ्तार किया.
डिमांड पर करते असलहों की तस्करी
वाराणसी यूनिट के एटीएस निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, दरोगा रितेश कुमार सिंह के अलावा सारनाथ थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कई वर्षो से यह बिहार और मध्य प्रदेश राज्य मे निर्मित अवैध अत्याधुनिक शस्त्रों को वहां से लाकर अपने सहयोगियो के माध्यम से पूर्वांचल के कई जिलो मे अवैध असलहो को बेचते है. इस बार मध्य प्रदेश के बरवानी से अवैध असलहा खरीदकर लाये थे. गिरफ्तार विवेक दुबे ने बताया कि सौरभ यादव निवासी आजमगढ ने सिंघाना जनपद धार मध्यप्रदेश के निवासी जगत सरदार से मेरा परिचय कराया था, जिसके बाद मै कई बार सौरभ यादव के कहने व स्वयं पिस्टल बेचने के लिये उत्तर प्रदेश व बिहार आता था. इससे पहले भी दो बार मै सिंघाना जनपद धार मध्य प्रदेश जाकर रितिक निवासी बक्सर को 2 पिस्टल व दिनेश यादव व रितेश पांडेय को 3 पिस्टल व स्टेट गन दिलवा चुका हूँ, जो कुछ वर्ष पहले वाराणसी मे पकडे गये थे. अभियुक्तगणो से और असलहो के संबंध में पूछा गया तो बताये कि हम लोगो का एक संगठित गैंग है, जिसका मुखिया विजय सिंह हाथी निवासी छपरा बिहार है और असहलो के खरीदफरोक्त के लिये हम लोग एक दूसरे से सम्पर्क करते है. पार्टियो की डिमांड के अनुसार विभिन्न प्रकार के असलहो को बेचते है और हमलोग कई बार उत्तर व बिहार के विभिन्न थानो से जेल भी जा चुके है. आज इन असलहो को बेचने के लिये वाराणसी जा रहे थे ट्रेन से उतर कर घुमते हुए हिरामनपुर रेलवे क्रसिंग सारनाथ के पास पहुंचते ही गिरफ्तार हो गए.
पकड़े गए आरोपियों की है क्राइम हिस्ट्री
पकड़े गए अभियुक्त मुंगलसराय निवासी संजय सिंह उर्फ छेदी के खिलाफ कमिश्नरेट के लक्सा थाने में ही तीन मुकदमें दर्ज है और इसी थाने में उसके खिलाफ गैंगेस्टर भी लिखा गया है. जबकि बिबेक दुबे जिला बक्सर बिहार में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है और उसका साथी राजकुमार मुफसिल थाना बक्सर से वर्ष 2017, 2019 और 2020 में जेल जा चुका है.