बढ़ी और मुश्किलें: नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास को रांची कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 11 सितंबर को होना है पेश

बढ़ी और मुश्किलें: नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास को रांची कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 11 सितंबर को होना है पेश
चेतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार सीएमडी विकास सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव (फाइल फोटो)

वाराणसी,भदैनी मिरर। धोखाधड़ी के मामले में फंसे नीलगिरि कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह उनकी पत्नी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और करीबियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अब विकास के खिलाफ रांची के एडिशनल मुंसिफ चतुर्थ मनीष कुमार मिश्रा की अदालत ने नोटिस जारी किया है। अदालत ने कहा है कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन है। उस दिन फिजिकल या वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होकर अपने विवादों का निस्तारण करवाये। कोर्ट की नोटिस वाराणसी पुलिस को मिल गई है। गौरतलब है कि इन दिनों विकास सिंह, उसकी पत्नी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप कुमार जिला जेल में बंद है। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस टीम को जेल भेजकर नोटिस तामील कराया जाएगा। नोटिस गोल्डेन स्काई टूर प्राइवेट लिमटेड के मामलें में है। जिसका मैनेजिंग डायरेक्टर विकास है, उसने रांची और झारखंड में इसी कंपनी में जनता को बरगलाकर निवेश के नाम पर ठगा  है। 

नीलगिरी, शाइन सिटी के अलावा आधा दर्जन बिल्डर रडार पर

सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि नीलगिरी के कर्ताधर्ताओं के साथ ही प्रयागराज के रहने वाले शाइन सिटी के मालिकों को भी वापस लाने के प्रयास किए जा रहे है, साथ ही वाराणसी में रह रहे उसके 10 सहयोगियों को भी चिन्हित करने का काम हो रहा है। सीपी ने बिना नाम बताये कहा कि जनता के पैसे पर ऐश कर रहे छह अन्य रियल इस्टेट कम्पनियों की जांच गोपनीय तरीके से चल रही है। दो से ज्यादा मुकदमें वाले बिल्डरों की सूची भी तैयार की जा रही है। सीपी के निर्देश पर अब तक कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में दर्ज 38 मुकदमों में एसआईटी अलग-अलग विन्दुओं पर काम कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। सीपी के निर्देश दिया फाइनल रिपोर्ट (FR) लगे मुकदमों की पुनः विवेचना शुरु कर दी गई है। यह तय है कि विवेचना में लापरवाही मिलने पर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- CP का SIT को निर्देश: ठग कंपनी नीलगिरी के मालिक विकास और ऋतु की अचल संपत्ति करें जब्त, ARTO से मांगा गया लक्जरी गाड़ियों का ब्यौरा

इन विभागों से लिया जा रहा सहयोग

सीपी ने कहा कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत अचल संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है, जिसके लिए इनकम टैक्स, डिस्ट्रिक इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, एआरटीओ, बैंक, एसडीएम राजातालाब, पिंडरा, सदर सहित वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का सहयोग लिया जा रहा है। सीपी ने कहा कि हमारी जांच तेजी से चल रही है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी हाल में जनता को ठगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीपी ने बताया कि पुलिस को विकास सिंह के लग्जरी गाड़ियों की भी जानकारी हुई है, जिसका अधिकृत जानकारी एआरटीओ से मांगी गई है।