पैसा निवेश के नाम पर बुजुर्ग से की करोड़ों की धोखाधड़ी, जालसाजों को भेजा जेल...

In the name of investing money, crores of rupees were cheated by the elderly, the fraudsters were sent to jail. बुजुर्ग से मध्य प्रदेश की कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तीन जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पैसा निवेश के नाम पर बुजुर्ग से की करोड़ों की धोखाधड़ी, जालसाजों को भेजा जेल...
भेलूपुर पुलिस की गिरफ्त में तीनों जालसाज।

वाराणसी,भदैनी मिरर। ट्रेड में पैसा निवेश कराकर दोगुना करने की बात कहकर रिटायर्ड प्रोफेसर से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाजों करन सिंह निवासी सेन्ट जोन्स स्कूल सिंहपुर रोड सहडोल थाना सोहामपुर जनपद सहडोल मध्य प्रदेश, निखिल कन्नौजिया निवासी 22 लाला रामनगर थाना पल्वसिया जनपद इन्दौर मध्य प्रदेश और प्रदीप हल्दार निवासी 118 चूना खाद्यान नकदा रोड बालगढ देवास थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास मध्य प्रदेश को कमच्छा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

प्रभारी निरीक्षक रामाकांत दूबे ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दर्ज मुकदमें की विवेचना के दौरान मिले मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विनायक सिंह, दरोगा उत्कर्ष सिंह, कांस्टेबल सौरभ यादव कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।

यह था पीड़ित का आरोप

भेलूपुर के नवाबगंज दुर्गाकुंड निवासी डा. परमेश्वर दत्त शुक्ल का आरोप था की उनके साथ पीएनपी शेयर एन सेल्यूशन, एक्सपर्ट ट्रेड रिसर्च एवं दि रन मेकर्स एबी रोड देवास मध्य प्रदेश, के संचालकों द्वारा उनके ट्रेडिंग एकाउन्ट खोलकर ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 75 लाख रूपये लिया गया। जिसके बाद सभी ने अपना फोन बंद कर लिया। संचालकों ने डाक्टर परमेश्वर दत्त से इण्टरनेट, मोबाइल ऐप, पेटीएम, पेयू मनी, गूगल ऐप के अतिरिक्त मेरे द्वारा मेरे बैंक एकाउन्ट से धीरे-धीरे करके लगभग 75 लाख रूपये विविध बहानों के माध्यम से मुझे लाभ पहुँचाने की नियत से लिया गया। जब उस धनराशि को परमेश्वर ने मांगा तो अनेकों कई प्रकार की बहानेबाजी संचालक करते गए। सभी धीरे-धीरे पैसे लेते चले गए जब वापस मांग की गई तो बहाना बनाने लगे और अपने फोन बंद कर लिया गया। बुजुर्ग का आरोप है सभी ने उनके खाते से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी है।