काशी पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि...

काशी पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने और परिजनों को ढांढस बधाने काशी पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके आवास पहुंचे। स्वतंत्र देव सिंह नमामि गंगे प्रकल्प के क्षेत्र संयोजक स्व. मार्कण्डेय वर्मा के सुड़िया (बुलानाला) स्थित आवास पर पहुंच अपना शोक प्रकट किया। इसके बाद वह कमच्छा-गुरुबाग के पार्वतीपुरी कॉलोनी स्थित स्व. डॉ अश्वनी जैन के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। 


स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं समेत डॉ अश्वनी जैन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ साहब समाज और देश के प्रति पूरी तरह सर्मिपित थें और समाज की सेवा के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध रहते थें। उनका पूरा परिवार जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहता है। 


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक महान व्यक्तित्व का जाना देश और समाज के लिए बड़ी हानि है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि प्रभु दिवगंत जनों को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार और उनके शुभचिंतकों को इस दुख से उभरने की शक्ति दें। संगठन और सरकार परिजनों के साथ खड़ा है। 


इसी क्रम में विभाग कार्यवाहक स्व. रत्नदीप अग्रवाल, स्व. नंदन वर्म, स्व. प्रो. रेवा प्रसाद, काशी क्षेत्र के मंत्री स्व. मोहितोष नारायण व अन्य दिवंगत कार्यकर्तओं के आवास पर भी वह शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। सबसे पहले वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दरबार मे पहुंचकर मत्था टेका।


विपक्ष पर कसा तंज


वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष तो घर से बाहर ही नहीं निकल रहे। जबकि भाजपा के कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हैं। वहीं बीजेपी नेताओ के दिल्ली में दरबार लगाने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के द्वारा उठाए सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने चुप्पी साध ली।