बिन पेंदी के लोटा: बिहार में गठबंधन टूटने के बाद वाराणसी में भाजयुमो ने चिपकाए पोस्टर, कहा नीतीश धोखेबाज...

बिहार में जदयू से गठबंधन टूटने के बाद वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने पोस्टर जारी कर अपना विरोध जताया. नीतीश को धोखेबाज और बिन पेंदी का लोटा बताया.

बिन पेंदी के लोटा: बिहार में गठबंधन टूटने के बाद वाराणसी में भाजयुमो ने चिपकाए पोस्टर, कहा नीतीश धोखेबाज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गठबंधन टूटने के बाद अब नेताओं में जुबानी जंग शुरु हो गई है. उधर राजद व अन्य राजनैतिक दल के साथ गठबंधन कर नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ले ली. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता व उनके समर्थक तरह- तरह के पोस्ट कर निशाना साध रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर चिपकाया गया.

मिल गए चोर-चोर मौसेरे भाई 

भेलूपुर के दुर्गाकुंड इलाके में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ नीतीश कुमार के विवादित पोस्टर चिपकाए. पोस्टर में नीतीश कुमार को धोखेबाज और बिन पेंदी का लोटा लिखा हुआ था. अमन सोनकर ने कहा कि बिहार में राष्ट्रवादी सोच की सरकार चल रही थी. भाजपा के नेतृत्व में गुंडाराज और अराजकता को खत्म किया जा रहा था. यह सब नीतीश कुमार को रास नहीं आया, इसलिए वहां चोर-चोर मौसेरे भाई हो गए. उन्होंने जंगलराज चलाने वाले राजद के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए हम लोग नीतीश कुमार के विरोध में शहर में पोस्टर लगा रहे हैं. साथ ही कहा कि हम अपने पोस्टर के माध्यम से यह दिखाना चाह रहे हैं कि नीतीश कुमार कितने बड़े धोखेबाज और स्वार्थी हैं. उनका कोई चरित्र नहीं है और उनकी कोई विचारधारा नहीं है. वह अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए कभी भी किसी भी दल के साथ दोस्ती कर लेते हैं. वह अराजकतत्वों के साथ भी हाथ मिलाने से परहेज नहीं करते हैं. नीतीश कुमार ने अपने फायदे के लिए जो मनमाना निर्णय लिया है, आने वाले दिनों में उसका खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ेगा.

यह भी खबर: बिहार की सियासी उठापटक पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र वह स्वयं ठीक करेंगे, हम आजाद भारत में स्वतंत्रता के साथ है...