बिहार की सियासी उठापटक पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र वह स्वयं ठीक करेंगे, हम आजाद भारत में स्वतंत्रता के साथ है...

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को वाराणसी आए. इस दौरान वह राजनैतिक टिप्पणी करने से बचते रहे. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की लोगों से अपील की.

बिहार की सियासी उठापटक पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र वह स्वयं ठीक करेंगे, हम आजाद भारत में स्वतंत्रता के साथ है...

वाराणसी,भदैनी मिरर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्हें सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. कलराज मिश्र राजनैतिक टिप्पणी करने से बचते रहे. बिहार के राजनैतिक उथल-पुथल से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'करो या मरो' के आंदोलन तक के प्रश्नों पर उन्होंने स्पष्ट किया की वह किसी भी प्रकार से राजनैतिक टिप्पणी नहीं करेंगे.

वो स्वयं ठीक करेंगे

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से वार्ता कर दौरान पूछा गया की जनता दल यूनाइटेड (JDU) लम्बे समय तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ रही, आखिर क्यों ऐसा हुआ की वह लालू के साथ चले गए. जिस पर कलराज मिश्र ने मात्र इतना कहा की यह राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात है 'वह स्वयं ठीक करेंगे'. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान 'फांसी की सजा के कारण बढ़ रही रेप के बाद हत्या की घटनाएं' के सवाल पर कहा की उन्होंने अनुभव किया होता तो बोले होंगे. 

स्वतंत्र भारत है इसलिए बोलने की आजादी है

नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी के बयान की 'अभी पूरी आजादी नहीं मिली है' के सवाल पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा की हम आजाद भारत में है और पूर्ण आजादी के कारण की बोलने की स्वतंत्रता है. आज हम आजाद भारत में है और स्वतंत्रता से जीवन यापन कर रहे है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कहा की आम आदमी के साथ तिरंगा जुड़ जाए इसके लिए यह अभियान है. यह माहौल देश की जनता के रोम रोम को राष्ट्रभक्ति की ओर ले जाने में सक्षम है. उन्होंने अपील किया की घर-घर तिरंगा अभियान को सबको अपनाने की आवश्यकता है.