काले दिल वालों ने सूबे में लाया काला दिन, बोले मनोज राय धूपचंडी- लाल रंग क्रांति का प्रतीक...

Black hearted people brought black day in the state said Manoj Rai Dhupchandi - red color is a symbol of revolutionकाले दिल वालों ने सूबे में लाया काला दिन, बोले मनोज राय धूपचंडी- लाल रंग क्रांति का प्रतीक...

काले दिल वालों ने सूबे में लाया काला दिन, बोले मनोज राय धूपचंडी- लाल रंग क्रांति का प्रतीक...
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचण्डी

वाराणसी,भदैनी मिरर। गोरखपुर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए। इन्हें सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए। पीएम ने यूपी की जनता को सचेत करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया से लेकर बयान जारी करते हुए मोर्चा खोल दिया। 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि, काले दिल वालों ने पांच साल में सूबे में काला दिन ला दिया। अब वो लाल टोपी वालों के खिलाफ नफरत के बीज बोने चले हैं। अरे लाल रंग तो क्रांति का रंग है, अतीत गवाह है कि जितनी भी क्रांतियां हुईं उन सबका रंग लाल ही था। हर इंसान का रंग लाल ही होता है। ब्रह्मांड के प्रत्यक्ष देव सूर्य नारायण जब उदित होते हैं तो समूचा वायुमंडल लाल ही होता है। कहा कि रोजगार मांगने वाले बच्चों पर लाठीचार्ज कराते हैं, बच्चियों की सुरक्षा के नाम पर काले कारनामे करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं से पहले पेपर आउट कराने का काला कारनामा करते हैं। ऐसे ही लोग लाल रंग के बढ़ते प्रभाव से खौफ खाने लगे हैं तो लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं पर यह तय है कि 2022 में समूची यूपी में ये लाल रंग ही छा जाएगा।

यह भी पढ़ें- सपा से घबड़ाकर BJP ने कृषि कानूनों को लिया वापस, बोले मनोज राय धूपचण्डी- आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार...