हेलीकाप्टर क्रैश में नहीं रहे CDS #GenBipinRawat , 4 साल पहले बनारस से दहाड़ा था दुश्मनों को, 5 तस्वीरों में देखें काशी से लगाव...

CDS GenBipinRawat was no more in the helicopter crash 4 years ago there was a roar from Banaras to the enemiesहेलीकाप्टर क्रैश में नहीं रहे CDS #GenBipinRawat , 4 साल पहले बनारस से दहाड़ा था दुश्मनों को, 5 तस्वीरों में देखें काशी से लगाव...

हेलीकाप्टर क्रैश में नहीं रहे CDS #GenBipinRawat , 4 साल पहले बनारस से दहाड़ा था दुश्मनों को, 5 तस्वीरों में देखें काशी से लगाव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के एक चॉपर के क्रैश होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। जिसमें पता चला है कि आर्मी चीफ रह चुके और अब बतौर चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सेवाएं दे रहे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं तमिलनाडु में वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17V-5 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सेना के कई पूर्व अधिकारियों ने  बताया कि यह हेलीकॉप्टर बेहद विश्वसनीय हैं और वायुसेना के वर्कहॉर्सेस हैं। दुर्घटना ने विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है।

काशी से था खास लगाव

 चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल बिपिन रावत  4 वर्ष पूर्व 9-10 नवंबर 2017 को तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष के तौर पर 9 गोरखा रायफल के गठन के 200 साल पूरे होने पर आयोजित हुए स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए काशी आये थे। उन्होंने 39 जीटीसी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।

उनका काशी से खास लगाव था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि सेना हर तरह की स्थिति में माकूल जवाब दे सकती है। सेना के पास हथियारों की कमी नहीं है, लेकिन उसे नई तकनीक से लैस करने की जरूरत है।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ गंगा आरती देखी साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया था। इस दौरान जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि काशी वाकई में त्रिलोक से न्यारी और एक अद्भुत आध्यात्मिक शहर है। यहां आकर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।


 

चॉपर में ये थे सवार 

जनरल बिपिन रावत

मधुलिका रावत

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

NK  गुरसेवक सिंह

NK  जितेंद्र कुमार

L/NK विवेक कुमार

L/NK बी साई तेजा