10 तस्वीरों में देखें काशी विश्वनाथ धाम में राष्ट्रपति: महामहिम द्रोपदी मुर्मू बोलीं-अलौकिक और अविस्मरणीय है श्री काशी विश्वनाथ धाम...

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर से सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची. जहां उन्होंने बाबा का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर कॉरिडोर का भ्रमण किया.

10 तस्वीरों में देखें काशी विश्वनाथ धाम में राष्ट्रपति: महामहिम द्रोपदी मुर्मू बोलीं-अलौकिक और अविस्मरणीय है श्री काशी विश्वनाथ धाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. उन्होंने बाबा का श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर देशवासियों के कल्याण की कामना की. इसके बाद पूरे धाम का अवलोकन किया यहां विभिन्न समूह के लोगों से मुलाकात की और फिर अपने गंतव्य को रवाना हो गई. राष्ट्रपति करीब 4 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची विश्वनाथ धाम पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उनकी अगवानी की. विशिष्ट अतिथि गृह में पहुंचने के पश्चात राष्ट्रपति बाबा के दरबार में पहुंची.

मंदिर के अर्चक श्री टेक नारायण उपाध्याय, श्री राजेश पाठक और श्री नीरज पांडे के आचार्यत्व में महामहिम ने षोडशोपचार पूजन किया. पूजन और आरती के पश्चात महामहिम ने देशवासियों के कल्याण की कामना की. पूजन के पश्चात राष्ट्रपति को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बताया. मुख्यमंत्री जी ने महामहिम को काशी विश्वनाथ धाम की प्रतिकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया.

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ धाम का अवलोकन करने निकलीं. उन्होंने धाम में स्थित अहिल्याबाई और भारत माता की प्रतिमा के पास फोटो भी खिंचवाई. गंगा घाट तक पूरे धाम को देखने के पश्चात राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ का धाम बहुत ही अलौकिक और अविस्मरणीय हो गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने धाम में बने भवनों की उपयोगिता और उनके नामकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आने वाले किसी भी दर्शनार्थी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उस को ध्यान में रखते हुए इस धाम को तैयार कराया गया है. यहां के भवनों का नाम भी द्वादश ज्योतिर्लिंग और भोलेनाथ से ही जोड़कर रखा गया है. दर्शन पूजन और अवलोकन के पश्चात राष्ट्रपति अपने गंतव्य को रवाना हो गई. राष्ट्रपति के इस निरीक्षण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे, पंडित दीपक मालवीय, पंडित प्रसाद दीक्षित, वेंकट रमन घनपाठी, पंडित चंद्रमौली उपाध्याय, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.