8 तस्वीरों में देखें PM ने दी सौगात: 'गाय-गोबर' के सहारे विपक्ष पर साधा निशाना, बोले उनके सलेबस और डिक्सेनरी में माफियावाद और परिवारवाद...

Targeting the opposition with the help of 'cow-dung said mafiaism and familyism in their syllabus and dictionaryतस्वीरों में देखें PM ने दी सौगात: 'गाय-गोबर' के सहारे विपक्ष पर साधा निशाना, बोले उनके सलेबस और डिक्सेनरी में माफियावाद और परिवारवाद...

8 तस्वीरों में देखें PM ने दी सौगात: 'गाय-गोबर' के सहारे विपक्ष पर साधा निशाना, बोले उनके सलेबस और डिक्सेनरी में माफियावाद और परिवारवाद...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी-जौनपुर बार्डर पर स्थित पिंडरा के करखियाव में अमूल डेयरी प्लांट के शिलान्यास व 2100 करोड़ परियोजनाओं की सौगात देते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे उन्होंने बिना नाम लिए 'गाय-गोबर' के सहारे जमकर भड़ास निकाली। पीएम ने कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भाषा भी उनके सिलेबस, उनकी डिक्शनरी से बाहर है। उनके सिलेबस में, उनकी डिक्शनरी में, उनकी सोच में है- माफियावाद, परिवारवाद है।उनके सिलेबस में घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा है। पहले की सरकारों के समय यूपी के लोगों को जो मिला और आज यूपी के लोगों को हमारी सरकार से जो मिल रहा है, उसका फर्क साफ है।

हम यूपी में विरासत को भी बढ़ा रहे हैं, यूपी का विकास भी कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ अपना स्वार्थ सोचने वालों को यूपी का विकास पसंद नहीं आ रहा है। हालात तो ये हैं कि इन लोगों को पूर्वांचल के विकास से, बाबा विश्वनाथ धाम से भी आपत्ति होने लगी है। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दशकों पीछे धकेलने वाले इन लोगों की नाराजगी अभी और बढ़ेगी। जिस तरह पूरे यूपी के लोग डबल इंजन की सरकार के साथ डटकर खड़े हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं और जैसे जैसे आशीर्वाद बढ़ता जाता है। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा।


भोजपुरी में शुरु किया भाषण

पीएम मोदी ने अपना संबोधन लोगों के अभिवादन से किया। पीएम ने कहा कि वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के प्रणाम करत हईला। जौनपुर के लोगन के भी प्रणाम। आज ये क्षेत्र एक बार फिर से पूरे प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़े आयोजन का साक्षी बना। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती है। उनकी स्मृति में देश किसान दिवस मना रहा है। हमारे यहां गाय की बात करना गोबर की बात करना कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं जैसे कोई गुनाह कर दिया हो। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है हमारे लिए माता है।

मैं गायों की चारो ओर रहूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे गायें मेरे चारों ओर रहे और मैं गायों के चारों ओर रहूं यही हमारे शास्त्रों व संस्कृति में ये कहा गया है। भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। आज यहां 'बनास काशी संकुल' का शिलान्यास किया गया है। हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है। इन्ही परिवारों की मदद से आज भारत हर साल करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये के दूध का उत्पादन करता है। ये राशि, जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है।


45 प्रतिशत तक बढ़ा दूध उत्पादन

पीएम मोदी ने कहा कि 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45 प्रतिशत बढ़ा है। आज भारत दुनिया का लगभग 22 प्रतिशत दूध उत्पादन करता है। मुझे खुशी है कि यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है। 


बनास डेयरी से जुड़े लाखों किसानों के खातों में करोड़ो रूपये ट्रांसफर किये गए हैं। रामनगर के दूध प्लांट को चलाने के लिए बायोगैस आधारित पावर प्लांट का भी शिलान्यास हुआ है। एक और भी महत्वपूर्ण बात हुई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे देश के डेयरी सेक्टर पर पड़ेगा। आज यहां दूध की शुद्धता के प्रमाण के लिए देशभर में एकीकृत व्यवस्था और उसका लोगो भी जारी हुआ है।पशुपालन, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, उनकी उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है। हमने पशुओं में विभिन्न बीमारियों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया है। 


डबल इंजन की सरकार कर रही काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पूरी ईमानदारी व शक्ति से किसानों तथा पशुपालकों का साथ दे रही है। आज वाराणसी में 'बनास काशी संकुल' का शिलान्यास, सरकार और सहकार की भागीदारी का प्रमाण है। कामधेनु गाय की विशेषता वाला एकीकृत लोगो से देश में दुग्ध शुद्धता की पहचान से भारत के दूध उत्पादों की वैश्विक विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।दूध खरीदें तो कौन सा सुरक्षित है, इसकी पहचान सामान्य लोगों के लिए मुश्किल होती है। भारतीय मानक ब्यूरो ने एकीकृत सर्टिफिकेट व्यवस्था व लोगो भी जारी किया है। इससे दुग्ध शुद्धता जांचना आसान हो जाएगा। बनारस की लस्सी और छेने की एक से बढ़कर मिठाई का स्वाद अब और बढ़ जाएगा। बनारस का रस और बढ़ जाएगा। 

काशी मॉडल बनता जा रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की पहचान को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं। आज आयुष चिकित्सालय की भी शुरुआत हुई है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी इसमें भी अग्रणी है। यूपी के 75 जिलों में 23 लाख से अधिक घरौनी तैयार हो चुकी हैं। इसमें से करीब 21 लाख परिवारों को आज ये दस्तावेज दिए गए हैं। गांवो को, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उन्हें अवैध कब्जे से चिंता मुक्त करने में स्वामित्व योजना की बहुत बड़ी भूमिका है। विकास की जब बात आती है तो काशी अपने आप में एक मॉडल बनता जा रहा है। पुरातन पहचान के साथ नगर नूतन काया में बदल सकते हैं। यही भव्य काशी, दिव्य काशी है अब स्मार्ट काशी भी बन रही है।

दुनिया काशी की ओर निहार रही 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी समेत सभी गणमान्य सदस्यों व जनता का अभिवादन करते हुए अपना उद्बोधन दिया। सीएम ने कहा कि पिछले 10 दिनों से काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। काशी की सांस्कृति पहचान को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही है। सीएम ने कहा कि बीते 13 दिसंबर को काशी को पीएम ने ऐसा चमत्कार दिया है जिसकी सदियों से काशी को जरूरत थी। आज दुनिया काशी की ओर निहार रही है। किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिल रहा है। 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी काशी को मिलेगी।

पीएम मोदी का बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी सड़क मार्ग से करखियांव स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। सभास्थल पहुंचते ही पीएम मोदी विकास परियोजनाओं के 3 डी मॉडल का अवलोकन किया जिसे उन्हें आज शिलान्यास करना था।