BHU: ओपीडी में दिखाने के लिए फिर शुरु हुई ऑनलाइन व्यवस्था, विभागवार देखे जाएंगे मात्र 50 मरीज...

BHU: Online system started again to show in OPD, Department wise only 50 patients will be seen. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को लेकर दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में भी मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विभागवार मरीजों की संख्या सीमित कर दी गई है।

BHU: ओपीडी में दिखाने के लिए फिर शुरु हुई ऑनलाइन व्यवस्था, विभागवार देखे जाएंगे मात्र 50 मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में ओपीड़ी दिखाने वाले मरीजों के लिए ऑनलाइन की बाध्यता फिर से शुरु कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओपीडी में मरीजो की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है। अब विभागवार केवल 50 मरीज ही रोजाना देखे जाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मरीज डॉक्टर को दिखा सकेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय कर्मचारी और छात्रों के लिए विभागवार 25 लोगो के ओपीडी में देखने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

24 घंटे पहले की लानी होगी रिपोर्ट

चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भी अब पहले की तुलना में 50 प्रतिशत ही ऑपरेशन होंगे इसके लिए सभी को निर्देशित किया जा चुका है। मरीजों की सुविधा के लिए टेलीमेडिसिन की सेवा और सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके अलावा इमरजेंसी में भर्ती मरीजो को नियमानुसार 24 घंटे बाद सम्बंधित वार्ड में बेड की उपलब्धता के आधार पर रेफर किया जाएगा। 
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले मरीज के साथ केवल एक परिजन ही बीएचयू अस्पताल आ सकेंगे। संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से ओपीडी में आने वाले मरीज और उनके परिजन को अपने साथ पिछले 24 घंटे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी।