Modi 3.0 : शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हुईं तेज, श्रीलंका के राष्ट्रपति से बांग्लादेश की PM तक होंगे चीफ गेस्ट

8 जून को नरेंद्र मोदी लागतार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित होगा. ऐसे में बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है और इसे खास बनाने में जुटी हुई है. समारोह में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, फिल्म जगत की हस्तियां, उद्योगपति, पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. 

Modi 3.0 : शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हुईं तेज, श्रीलंका के राष्ट्रपति से बांग्लादेश की PM तक होंगे चीफ गेस्ट

PM Modi Swearing-in Ceremony: 8 जून को नरेंद्र मोदी लागतार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित होगा. ऐसे में बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है और इसे खास बनाने में जुटी हुई है. समारोह में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, फिल्म जगत की हस्तियां, उद्योगपति, पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण क्रार्यकम में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों /राष्ट्रपतियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया है.

जानें कौन-कौन शपथ ग्रहण समारोह में है आमंत्रित?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है.

2014 के शपथ ग्रहण समारोह में किसे-किसे बुलाया गया था? 

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहले शपथ ग्रहण समारोह यानी 2014 में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के नेताओं को बुलाया था. सार्क में सदस्य देश भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं.

2019 के शपथ ग्रहण समारोह में किसे-किसे बुलाया गया था? 

नरेंद्र मोदी जब 2019 में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे तो तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक यानी बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन के देशों के नेताओं को बुलाया गया था. बिम्सटेक के सदस्य बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका सहित कई देश हैं.

बता दें कि, बीते बुधवार की शाम हुई एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना गया. 8 जून को देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 8 जून को पीएम नरेद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इसे एतिहासिक माना जा रहा है. नई सरकार के गठन को लेकर बुधवार को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की कई बैठकें हुईं, जिसमें नीतीश और चंद्रबाबू नायडू ने भी बिना समय गंवाए जल्द सरकार के गठन पर जोर दिया. वहीं अगली सरकार के गठन के लिए नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आजादी के बाद ये दूसरी बार है, जब किसी गठबंधन को तीसरी बार जनादेश मिला है.वहीं पुराने कई मंत्रियों का पत्ता मोदी के नए मंत्रिमंडल से कट सकता है तो वहीं कई तो रिपीट भी किया जा सकता है.