Varanasi में शिया-सुन्नी भिड़े: दोषीपुरा में जमकर पत्थरबाजी, पुलिस वाहन सहित कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त...

जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषिपुरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान सिया और सुन्नी समुदाय में जमकर झड़प हो गई।

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषिपुरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान सिया और सुन्नी समुदाय में जमकर झड़प हो गई। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। पथराव के कारण सिया समुदाय और सुन्नी समुदाय की कई ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। माहौल को देखते हुए मौके पर पहुंचे सीपी मुथा अशोक जैन ने वरुणा और गोमती जोन से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया। मौके पर जुटी पुलिस ने दोषीपुरा मैदान सहित आसपास के इलाके को घेरकर उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने बवाल पर काबू पाया। पथराव में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने मंडलीय चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में भेजा।

बता दे कि बवाल में ताजिया भी क्षतिग्रस्त होने से भड़के सिया समुदाय के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं सिया और सुन्नी समुदाय के बीच हुए बवाल में पीएससी कैंप और पुलिसकर्मियों की बाइकें भी उपद्रव की भेंट चढ़ गई। उपद्रव कर रहे कुछ युवकों ने पीएसी कैंप और मौके पर खड़ी पुलिसकर्मियों की बाइकों में जमकर तोड़फोड़ की। पथराव और उपद्रवियों की भीड़ देख पीएसी के जवान और पुलिस को भी पीछे हटना पड़ गया था। फिलहाल सीपी ने घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर लोकल इंटेलिजेंस फोर्स को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है।