अमूल बनास डेयरी प्लांट का 23 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारियां तेज...

पिंडरा में अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन 23 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे. इसके साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा में वाराणसी सहित पूर्वांचल के गौपालकों की उपस्थिति रहेगी.

अमूल बनास डेयरी प्लांट का 23 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारियां तेज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिंडरा में अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन 23 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे. जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही वाराणसी सहित पूर्वांचल के एक लाख गौपालक मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए कारखियांव स्थित निर्माणाधीन भेल के परिसर में मंच का निर्माण कार्य तेजी पर है.

बनास काशी संकुल 30 एकड़ में फैला हुआ है. यह 8 एलएलडीपी (लाख लीटर प्रति दिन) का दूध प्रोसेसिंग संयंत्र है. इस पर 662 करोड़ रुपए खर्च हुए है. कहा जा रहा है कि बनास डेयरी अपने वाराणसी प्लांट के जरिए 750 लोगों को प्रत्यक्ष और 81000 लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार देगी. इसमें किसान और दूध उत्पादक भी शामिल है. इस प्लांट की आधारशिला 13 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने रखी थी.

मौसम को देखते हुए हो रही तैयारियां

पीएम मोदी के सभास्थल पर मैदान के समतलीकरण के साथ मंच तक रास्ते का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा हैं. जिस रास्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभा स्थल तक जाना है उस रास्ते के ऊपर 11000 वोल्ट की खुली हुई विद्युत तार को भूमिगत किया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के होने वाले सभा के लिए मंच का निर्माण भी शुरू हो गया है. मुजफ्फरनगर से आए टेंट कारोबारी पंकज जैन ने बताया कि मंच की साइज 40× 80 फीट होगी, मंच के पीछे मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री व अमूल परिवार के लिए वीआईपी कॉटेज बनेंगे. सभा के लिए अभी कितनी कुर्सियां लगेगी यह निश्चित नहीं है लेकिन जिन कुर्सियों को लगाना है, उनकी संख्या 50 हजार से लेकर 75 हजार तक हो सकती है।