131 केंद्रों पर होगी आरक्षी भर्ती परीक्षा: 2,94,208 परीक्षार्थी होंगे शामिल, की गई है यह व्यवस्था...

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दो दिनों में संपन्न करवाई जायेगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में वाराणसी के 131 परीक्षा केंद्रों पर 2,94,208 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

131 केंद्रों पर होगी आरक्षी भर्ती परीक्षा: 2,94,208 परीक्षार्थी होंगे शामिल, की गई है यह व्यवस्था...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दो दिनों में संपन्न करवाई जायेगी. वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी गोमती श्याम नारायण सिंह को नोडल अधिकारी और एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी को सहायक नोडल अफसर बनाया गया है. आरक्षी भर्ती परीक्षा वाराणसी के 131 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न करवाई जायेगी.

सहायक नोडल अधिकारी ममता रानी ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को परीक्षाएं दो पालियों प्रातः 10 से मध्यान्ह 12 बजे और द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक) जनपद वाराणसी में होगा. आरक्षी भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 73552 एक पाली में है. यानी चार पालियों में कुल 2 लाख 94 हजार 208 है. आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है.

परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों का है प्रतिबंध

सहायक नोडल अधिकारी ममता रानी ने कहा कि परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, केडिट / डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे- मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइको फोन, पेजर, हेल्थ बैण्ड, बटुआ, काला हैण्ड बैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, गुटखा आदि वस्तु चश्मा, अपने साथ परीक्षा कक्ष मे न ले जाये.

ममता रानी ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर सार्वजनिक यातायात की सुविधा उपलब्ध नही है उन परीक्षा केन्द्र मार्गों पर परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों से रोडवेज की बसे संचालित की जायेगी. इसके साथ ही आरक्षी भर्ती परीक्षा मे वाह्य जनपद एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थी के सम्मिलित होगें जिनकी सुविधाओ के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी में परीक्षार्थियों के ठहरने हेतु विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए जिनकी सूची निम्नवत है।