लंका के एक फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, अग्नि सुरक्षा का निरीक्षण जरूरी...
मालवीय चौराहा (लंका) के समीप चीज बाइट नामक फास्ट फूड की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मालवीय चौराहा (लंका) के समीप चीज बाइट नामक फास्ट फूड की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेस्टोरेंट में उपस्थित कारीगर यहां रखें उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन फायर एक्सटेंशन खत्म हो जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
आग को विकराल होता देख आसपास के दुकानदार अपने-अपने यहां से फायर एक्सटेंशन और पानी की बाल्टी लेकर दौड़े. उन्होंने भी अथक प्रयास किया मगर आग और विकराल होती गई. आस पड़ोस की दुकानदारों ने बताया कि दुकान के मालिक कहीं बाहर गए हुए हैं और उनके यहां के सारे वर्कर और हम लोग के अलावा हेरिटेज हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी के साथ लोगों ने फायर स्टेशन भेलूपुर को भी सूचित कर दिया. जिसके परिणाम स्वरूप यहां फायर विभाग के लोग दमकल गाड़ी के साथ आए और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
दुकान में आग लगते ही अगल-बगल की दुकानदारों ने भी अपना दुकान खाली करने लगे. मौके पर भारी संख्या में राजगीरों सहित स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. दुकान सिगरा के रहने वाले निर्मल सिंह की है. निर्मल दुकान किराए पर लेकर चलाते हैं.
बता दें, इसके पहले रविदास गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में भी आग लगने की घटना हुई थी. हालांकि वहां रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने ही आग पर काबू पा लिया था. लगातार आग लगने की घटना ने सवाल खड़े किए है कि क्या रेस्टोरेंट, होटल और हॉस्पिटल अग्नि सुरक्षा के सभी मानक पूरा करते है? शहर में पिछले कुछ आगलगी की घटनाओं में कई जिंदगियां फंस गई थी. गर्मी का मौसम शुरु होने से पहले अग्निशमन विभाग को अभियान चलाकर सुरक्षा के मानकों की जांच करने की आवश्यकता है.