कोतवाली पुलिस ने तीन चोर गिरफ्तार कर पांच मोटर साइकिल किया बरामद, डीसीपी ने किया खुलासा...

कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटरसाइकल बरामद किया है.

कोतवाली पुलिस ने तीन चोर गिरफ्तार कर पांच मोटर साइकिल किया बरामद, डीसीपी ने किया खुलासा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को काजीसराय हरहुआ बड़ागावं से गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकल बरामद करने में सफलता मिली है. घटना का खुलासा शुक्रवार को डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने अपने कोतवाली स्थित कार्यालय पर किया. कहा कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास को संकलित करने के लिए पुलिस न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी.

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के गार्ड राकेश यादव की बाइक को हास्पिटल में वार्ड नम्बर 7 के सामने से चोरी हुई थी. जिस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी. मामले में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से कोतवाली पुलिस ने शुभम चौरसिया निवासी लल्लापुरा (सिगरा), राजबहादुर गुप्ता निवासी वीरभानपुर, बदलापुर (जौनपुर) हाल पता-छोटी मलदहिया मलिन बस्ती और पप्पू उर्फ विनोद यादव निवासी रहुआ खुर्द एम, दुर्गावती (भभुआ) को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में तीनों ने बताया कि पैसा कमाने के लिए वाराणसी शहर में मोटर साइकिल की चोरी की फिराक में घूमते रहते है. जैसे ही हम लोगो की उस मोटर साइकिल पर नजर पड़ती है जिसका मालिक अपने वाहन को खड़ी करके काम से कही चला जाता है. हम लोग तुरन्त उस मोटर साइकिल के पास जाकर उसको वहां से चोरी कर लेते है और चोरी की गयी मोटर साइकिल को बेचने के लिए अपने साथी पप्पू उर्फ विनोद यादव की काजीसराय में स्थित क्वीन्स डेयरी के अन्दर छिपाकर रखते है और वहीं से ही हम लोग मिलकर मोटर साइकिल के ग्राहक की खोज करके बेच देते है और जो पैसा मिलता है उसको हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते है. पुलिस ने गार्ड की चोरी गई बाइक पैशन प्रो के आलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की गई चार अन्य बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तारी करने वाली टीम ने थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कबीर चौरा दरोगा राम पूजन बिन्द, दरोगा अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार और सर्विलांस सेल से  सिपाही अश्वनी सिंह मौजूद रहे.