बिना प्रोटोकॉल दर्शन कराने पर दरोगा पर लगे अर्थदंड को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, एक्स पर लिखी यह बात...

बिना प्रोटोकॉल पांच लोगों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करवाने पर चौक थाने के एसआई पर लगे अर्थदंड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए है. एक्स पर पोस्ट करके भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

बिना प्रोटोकॉल दर्शन कराने पर दरोगा पर लगे अर्थदंड को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, एक्स पर लिखी यह बात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्वनाथ धाम में बिना प्रोटोकॉल पर्ची या सुगम दर्शन टिकट के ही पांच लोगों को स्पर्श दर्शन के मामले में चौक थाने के दरोगा आशीष सिंह पर प्रति दर्शनार्थी तीन-तीन सौ रुपये कुल 1500 रुपये वेतन से कटौती के आदेश जारी किए जाने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने इसको लेकर 'एक्स' पर पोस्ट किया है.

भाजपा सरकार धर्म को धन का विषय न बनाए। सुना है वीआईपी दर्शन करवाने गये एक इंस्पेक्टर को जुर्माने के रूप में अपनी जेब से टिकट का पैसा देने का आदेश वाराणसी के डिप्टी कलेक्टर साहब ने पारित किया है और इसके लिए उसके वेतन से पैसा काटने का लिखित निर्देश भी दिया है। जो ड्यूटी पर है उससे ऐसी वसूली पुलिस विभाग के कर्मियों के बीच चर्चा और रोष-आक्रोश का विषय बन गयी है। 

पूजा स्थलों के सामने से गुजरने पर लोग जब सिर झुकाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं कहीं उस पर भी ये भाजपा सरकार टैक्स या टिकट न लगा दे। जगह-जगह टिकट लगाकर भाजपा सरकार धर्म की हानि कर रही है। भाजपा ग़रीब से भगवान के दर्शन करने का अधिकार छीनना चाहती है।- अखिलेश यादव, पूर्व सीएम यूपी

बता दें, 30 दिसंबर को धाम स्थित बोर्ड रूम में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया गया था कि नववर्ष से धाम में प्रोटोकॉल के माध्यम से आने वाले समस्त व्यक्तियों का 300 रुपये का टिकट बनेगा. इसके बाद ही दर्शन होगा, अन्यथा की स्थिति में सामान्य दर्शनार्थियों के मार्ग से ही दर्शन करना होगा.आदेश पारित होने के बाद भी 4 जनवरी को दरोगा आशीष सिंह ने बिना किसी प्रोटोकॉल पर्ची या सुगम दर्शन टिकट के गर्भगृह में ले जा कर पांच व्यक्तियों को स्पर्श करा दिया.