BIG NEWS: खुशखबरी! दीनदयाल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरु, DM बोले मरीजों को शुरु की गई सुविधा ...

BIG NEWS: खुशखबरी! दीनदयाल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरु, DM बोले मरीजों को शुरु की गई सुविधा ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शहर के प्रमुख उद्यमी व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की ओर से प्रदान एक करोड़ की धनराशि से लगाए गए आक्सीजन प्लांट ने उत्पाद शुरु कर दिया है। गुरुवार को ही इसको इंस्टाल कर लिया गया था। हैदराबाद से आए इंजीनियरों ने देर रात इसकी टेस्टिंग की और अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी थी।

अब प्लांट से 600 एलपीएम (लीटर पर मिनट) आक्सीजन का उत्पादन शुरू होने के साथ ही यहां 120 बेड पर भर्ती मरीजों के इलाज में सुगमता होगी। डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा ने बताया कि यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि औरंगाबाद, महाराष्ट्र से मंगाया गया ऑक्सीजन प्लांट शुरु हो गया है। इससे 120 बेड के मरीजों को ऑक्सीजन मिल रही है। निश्चित तौर पर इस प्लांट से कोरोना की लड़ाई में हमें सहायता मिलेगी।


बताते चले कि प्लांट चालू होने के दौरान खुद जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंच गए। मौके पर मौजूद कंपनी के इंजीनियरों एवं चिकित्सालय के डॉक्टरों से इसके संबंध में विस्तार से जानकारी ली।