प्रोफेसर अखिलेश सिंह को काशी विद्यापीठ के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, जाने प्रोफेसर सिंह के बारे में...

प्रोफेसर अखिलेश सिंह को काशी विद्यापीठ के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, जाने प्रोफेसर सिंह के बारे में...

वाराणसी/भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी एन सिंह का कार्यकाल आगामी 3 मई को पूरा हो रहा है। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व प्रदेश  की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक और अग्रिम आदेशों तक राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

प्रो. अखिलेश कुमार सिंह मूलत: बलिया के रहने वाले हैं। उन्होंने बलिया से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और टाउन डिग्री कॉलेज, बलिया से स्नातक एवं परास्नातक किया। इसके बाद प्रो. सिंह ने बीएचयू से बीएड किया और फिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से एमएड, एमफिल एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ही अपने कॅरियर की शुरुआत की। उन्होंने वर्ष 1991 में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर वहां ज्वाइन किया था। प्रो. सिंह वहां 30 वर्षों से पढ़ा रहे हैं और तकरीबन 10 वर्षों से विश्वविद्यालय में एजूकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर हैं। डॉ. सिंह को एमपी यंग साइंटिस्ट अवार्ड, यूजीसी-सीईसी नेशनल एवं इंटरनेशनल अवार्ड फॉर रिसर्च समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने कई नेशनल, इंटरनेशनल सेमिनार, कांफ्रेंस में भी भागीदारी की है।