Yogi सरकार ने 35 घण्टों के कर्फ्यू के दौरान दी छूट, सरकारी बसें, अंतिम संस्कार और श्रमिकों को लेकर निर्देश...

Yogi सरकार ने 35 घण्टों के कर्फ्यू के दौरान दी छूट, सरकारी बसें, अंतिम संस्कार और श्रमिकों को लेकर निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में लगने वाले 35 घण्टे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुछ छूट दी गई है। टीम 11 के संग वर्चुअल बैठक के बाद निर्देश दिये गए है।

  •  श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
  • शनिवार रविवार को सभी शादियां बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग और एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति रहेंगी।
  • सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों का आईडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होगा । 
  • सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।
  • अंतिम संस्कार की सेवाओं में लगे लोगो और अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी।