व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने पर दंडित होंगे अधिकारी: केशव प्रसाद मौर्या
निकाय चुनाव से पूर्व केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशभर के अफसरों को चेताया है कि यदि व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो दंडित होने के लिए तैयार रहें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निकाय चुनाव से पूर्व लूट के मामले में उठाए गए व्यापारी बलवंत सिंह की कानपुर देहात के रनिया थाने में पुलिस कस्टडी में हुई मौत से प्रदेश भर के व्यापारी अक्रोशित है. एक तरफ राज्य जीएसटी की छापेमारी से परेशान है तो दूसरी तरफ प्रशासन का उत्पीड़न है. इन सबके बीच अब विपक्ष सरकार पर निशाना साधने लगा है. वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार को डर है की कही दिल्ली एमसीडी चुनाव का हश्र न हो जाए.
माहौल को देखते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा है की व्यापारी भाजपा परिवार का सम्मानित सदस्य है. भाजपा की केंद्र/प्रदेश में लगातार सरकार बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान है. सरकार व्यापारियों के साथ है. कोई भी अधिकारी/कर्मचारी व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किया तो दंडित होगा. वहीं, केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा की विपक्षी राजनीति न करें जब थे सरकार में, गुंडों के सरदार थे!
उधर राज्य जीएसटी के ताबड़तोड़ छापेमारी से परेशान व्यापारी प्रदेश भर में आंदोलन किए. आरोप लगाया की जब सब कुछ ऑनलाइन है तो प्रतिष्ठान में आकर जीएसटी के अफसर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है. इसके अलावा समय-समय पर उत्पीड़न किया जाता है, ऐसे में छोटे - मोटे व्यापारी आखिर जाएंगे कहा?
अब देखना यह होगा की केशव प्रसाद मौर्या की चेतावनी को प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी किस तरह लेते है? सवाल तो यह भी क्या यह मात्र चुनाव के लिए दिया गया आदेश/निर्देश तो नहीं?