योगी की ताजपोशी आज: पूरा UP होगा साक्षी,विश्वनाथ धाम से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गई LED वॉल...
Yogi's swearing-in ceremony today. The entire UP will be witness, from Vishwanath Dham to the LED wall installed in rural areas. उत्तर प्रदेश की बागड़ोर दूसरी बार आज योगी आदित्यनाथ संभालेंगे. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी की गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश की बागडोर लगातार दूसरी बार संभालने के लिए योगी आदित्यनाथ आज शाम लखनऊ के पं. अटल विहारी वाजपेई स्टेडियम में शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी पूरे यूपी के साथ काशी भी होगी। क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण वाराणसी यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगा। इसके लिए सूचना विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्यालयों पर इसके लिए बड़े एलईडी वॉल भी लगाए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ की दोबारा ताजपोशी होने जा रही है। रिकार्डों को तोड़कर भाजपा ने इतिहास रचा है और इस पल को यादगार बनाने में पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम जनमानस को देखने के लिए सूचना विभाग द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर धाम के अंदर 2 स्थानों के साथ ही तहसील सदर, राजातालाब और पिंडरा तहसील मुख्यालय के अलावा सिगरा आदि स्थानों पर बड़े एलईडी वॉल लगाकर किया जाएगा। इन स्थानों पर सांस्कृतिक पार्टियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।