ज्ञानवापी परिसर के चौथे दिन का सर्वे पूरा, तहखाने और गुंबदों का हुआ सर्वेक्षण, जाने क्या रही प्रतिक्रिया...
ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण का चौथे दिन का कार्य पूरा कर ASI टीम परिसर से बाहर आ गई है. हिंदू पक्ष की वादिनी महिला और अधिवक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ASI की टीम चौथे दिन का सर्वे समाप्त करके ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकल गई है. सर्वे के चौथे दिन सर्वे समाप्ति के बाद वादिनी हिंदू महिलाओं ने कुछ खास प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन परिसर से निकलते ही ' हर-हर महादेव शंभू, काशी विश्वनाथ गंगे' का भजन करते हुए निकली.
वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा अंदर क्या कुछ हो रहा है वह मैं एक्जेक्ट तो नहीं बता सकता लेकिन यह विश्वास रखे टीम साइंटिफिक तरीके से अपना काम कर रही है. उन्होंने बताया की ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने को छोड़कर बाकी अन्य सभी स्थानों पर टीम मैपिंग और इमेजिंग का कार्य कर रही है. तहखानों को भी खुलवा दिया गया है और गुंबदों की बारीकी से सर्वेक्षण हो रहा है. एएसआई की टीम हाईकोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे के मुताबिक कार्य कर रही है.
मुस्लिम पक्ष कर रहा सहयोग
वही हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया की मुस्लिम पक्ष सकारात्मक रूप अख्तियार कर पूरा सहयोग दे रहा है. उन्होंने कहा की हमारा जो दावा था वह सही मिलेगा, हम अपने दावे के मुताबिक सही जा रहे है. एएसआई सर्वे के रिपोर्ट आने का इंतजार करिए. चौथे दिन क्या कुछ रहा अंदर के सवाल पर कहा की हर दिन कुछ न कुछ मिलेगा, बस सर्वे पूरा होने दीजिए. रिपोर्ट कोर्ट में आएगी तो सब कुछ पता चलेगा.
अफवाहें नहीं रुकी तो सर्वे से बनाएंगे दूरी
वहीं, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने कहा कि केवल अफवाह फैलाया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण होना बाकी है, वहां भी अफवाह फैलाई जा रही है कि कोई मूर्ति या त्रिशूल मिला है. सोशल मीडिया से अफवाह फैल रहा है. जब जनता इसे देखेगी तो उन्माद होगा या नहीं? मेरा प्रतिनिधि वहां मौजूद है. उसने कोई भी साक्ष्य मिलने की बात नहीं कही है. आगे उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए, कानून व्यवस्था बनाए रखना उनका कर्तव्य है. अगर अफवाह पर रोक नहीं लगी तो हमलोग सर्वे से अलग हो जाएंगे.
चप्पे चप्पे पर रही फोर्स की तैनाती
ज्ञानवापी सर्वे को लेकर जिला प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. ज्ञानवापी का चार नंबर गेट दो कमांडो के हवाले कर दिया गया है. वही अंदर टीम में शामिल लोगों का मोबाइल से लेकर अन्य सभी चीजे जमा हो रही है. कमिश्नरेट के काशी जोन के थानेदारों की भी ड्यूटी खास सतर्कता के लिए लगाई जा रही है. वही, जिले में खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. खुद इस पूरे सर्वे प्रकरण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर लखनऊ मुख्यालय नजर बनाए हुए है.