श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलो मीटर के दायरे में नहीं खुल पाएंगी मांस-मदिरा की दुकानें, मिनी सदन में प्रस्ताव पास...

मिनी सदन में पार्षद इंद्रेश कुमार के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलो मीटर के दायरे में मांस-मदिरा को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलो मीटर के दायरे में नहीं खुल पाएंगी मांस-मदिरा की दुकानें, मिनी सदन में प्रस्ताव पास...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार सहित धार्मिक शहरों के प्रमुख मंदिरों से दो से पांच किमी दायरे में मांस मदिरा की दुकानें नही खुलने के तर्ज पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लगभग दो किमी के दायरे में मांस मदिरा की दुकानें नही खुल पाएगी. गुरूवार को टाउनहाल में आयोजित नगर निगम सदन की बैठक में महापौर अशोक तिवारी ने आदिविश्वेश्वर वार्ड के भाजपा पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह के प्रस्ताव को पास कर दिया. पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह ने नगर निगम अधिनियम के तहत यह प्रस्ताव दिया था.

यह भी प्रस्ताव हुए पास

पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह के दालमंडी की सड़कों को चौड़ी करने, यहां नगर निगम की 145 दुकानों का किराया डीएम सर्किल रेट पर करने का प्रस्ताव भी पास हो गया. माना जा रहा है कि दालमंडी की सड़कों के चौड़ी होने से पूर्वांचल के व्यापारियों को जहां सुविधा रहेगी. वहीं,स्थानीय लोगों को भी आवागमन में आसानी रहेगी. पार्षद इंद्रेश सिंह ने प्रस्ताव में कहा कि दालमंडी के चौड़ीकरण से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां भी आसानी से पहुंच जायेगी. दालमंडी की सड़क काफी चौड़ी है. लेकिन, यहां पर अतिक्रमण होने के कारण श्रद्धालुओं की गाड़ियां नहीं जा पाती हैं. यदि इस सड़क को चौड़ा किया गया तो आने वाले दिनों में न केवल दालमंडी के लोगों को बल्कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा. दालमंडी के सड़कों के चौड़ा होने से गोदौलिया और दशाश्वमेध मार्ग पर यातायात का दबाब कम होगा. यह प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पास किया गया.