अपहरण की आशंका पर परिजनों ने घेरा थाना, कल से लापता है दूध लेने निकला अधेड़...

The family surrounded the police station on the fear of kidnapping the middle-aged man who went out to get milk has been missing since yesterdayअपहरण की आशंका पर परिजनों ने घेरा थाना, कल से लापता है दूध लेने निकला अधेड़...

अपहरण की आशंका पर परिजनों ने घेरा थाना, कल से लापता है दूध लेने निकला अधेड़...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाने के चांदपुर निवासी अधेड़ बचाऊ गुरुवार की शाम दूध लेने घर से बाहर निकला था, जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी पूरी रात तलाश की। अपहरण की आशंका में शुक्रवार सुबह परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया। एसओ मंडुवाडीह ने परिजनों को आश्वस्त कराकर शांत करवाया।

स्कूटी और दूध का बर्तन मिला

चांदपुर नट बस्ती निवासी बचाऊवीर की पत्नी महिदा ने बताया की गुरुवार शाम पति बचाउवीर स्कूटी से दूध लेने निकले। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई। इस दौरान चांदपुर चौराहे के समीप बचाऊ की स्कूटी और दूध का बर्तन मिला लेकिन बचाऊ का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों के अनुसार उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दी थी। इसके बावजूद अब तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। बचाऊ के गायब होने की घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। बचाऊ के साथ अगर कुछ होता है उसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। सुबह दर्जनों की संख्या में पहुंचे परिजनों संग ग्रामीणों ने मंडुवाडीह थाने के मुख्य द्वार पर आ गए।

तलाश में जुटी है पुलिस

आक्रोशित परिजनों को समझाते हुए एसओ मंडुवाडीह राजीव सिंह ने कहा कि मामलें की जांच की जा रही है। इस दौरान परिजन बचाऊ के बरामदगी की मांग करने लगे, कहा कि पुलिस  जल्द से जल्द बचाऊ को बरामद करे तभी वह थाने के सामने से हटेंगे। मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने आश्वासन देकर थाने के मुख्य द्वार से हटाया। राजीव कुमार सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।