पेइंग गेस्ट हाउस में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...

Youth dies under suspicious circumstances in paying guest hous police are waiting for post-mortem reportपेइंग गेस्ट हाउस में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...

पेइंग गेस्ट हाउस में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लक्सा थाना अंतर्गत रामापुरा स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस के कमरे में ठहरे एक युवक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा की औरंगाबाद निवासी और चार भाइयों में सबसे छोटा पुनीत कुमार (32) गुरुवार की शाम रामापुरा स्थित आर्य पेइंग गेस्ट हाउस के चौथे तल पर स्थित एक कमरा बुक कराया था।पुनीत द्वारा नाम-पता दर्ज कराने पर होटल के रिसेप्शन काउंटर पर मौजूद स्टॉफ ने आईडी प्रूफ मांगा तो कहा कि आकर देता हूं। रात 9 बजे होटल मैनेजर ने पुनीत के कमरे का दरवाजा खटखटाया और आईडी प्रूफ मांगा तो उसने कहा कि खाना खाकर आकर देता हूं। फिर, वह दरवाजा नहीं खोला। शुक्रवार को भी पुनीत ने आईडी प्रूफ नहीं दिया और काफी देरी तक उसके कमरे का दरवाजा भी नहीं खुला। इस पर होटल स्टॉफ ने पुनीत के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देरी तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर होटल स्टॉफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर पहुंची तो देखा कि पुनीत बेड पर संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। 

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि युवक ने जहर खाकर जान दी है। उसने ऐसा क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुनीत के पास से कई दवाएं मिली हैं। आशंका है कि उसने सल्फॉस खाकर जान दी है। परिजनों को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।