योगी सरकार 2.0 का आगाज, बनारस से 3 मंत्रियों ने ली शपथ...

Yogi Sarkar 2 0 started 3 ministers took oath from Banarasयोगी सरकार 2.0 का आगाज, बनारस से 3 मंत्रियों ने ली शपथ...

योगी सरकार 2.0 का आगाज, बनारस से 3 मंत्रियों ने ली शपथ...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को शपथ ग्रहण के साथ ही योगी सरकार 2 का आगाज हो गया। योगी आदित्यनाथ के अलावा 52 लोगों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन किया गया। CM योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही आज कैबिनेट मंत्री के रूप में 16 विधायक भी शपथ लिए। योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसके साथ ही बीजेपी और NDA शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 योगी सरकार के मंत्रिमंडल में वाराणसी के दो विधायकों शहर उत्तरी से लगातार तीसरी बार जीते रविन्द्र जायसवाल,शिवपुर से दूसरी बार जीते अनिल राजभर को दोबारा मौका दिया गया है। मंत्रिमंडल में वाराणसी के डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शामिल कर चौकाने वाला निर्णय लिया गया है। डॉ मिश्र पूर्वांचल में बड़े ब्राम्हण चेहरे के रूप में जाने जाते है। उनके शालीन व्यवहार के विरोधी दलों के लोग भी कायल है।