वाराणसी पहुंचे CM योगी ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का लिया आशीर्वाद...
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर ढाई बजे अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उनका उड़न खटोला ढ़ाई बजे पुलिस लाइन पहुंचा. जहां से वह सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के पुजारी ने उनका अष्टांग योग का पूजन करवाया. पुजारी ने बताया की अष्टांग योग पूजन से मनोकामना की पूर्ति होती है.
उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम ने विधि विधान से पूजन किया. बाबा ने विधिवत पूजन कर निकाय चुनाव के विजय का आशीर्वाद लिया. उसके बाद सीएम योगी रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय को रवाना हुए.
सीएम के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. चप्पे चप्पे पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए है. सीएम के शहर में होने के कारण लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) भी अलर्ट पर है.