रद्दी टायर के गोदाम में आग लगने के कारणों की हो रही जांच: डीसीपी
कज्जाकपुरा के भदऊं चुंगी के समीप लगे रद्दी टायर के गोदाम में आग की घटना की जांच होगी. गोदाम अधिकृत था या अनधिकृत इसकी भी पड़ताल होगी, साथ ही गोदाम में आग बुझाने के उपकरण पहले से मौजूद थे या नहीं यह भी देखा जायेगा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा स्थित एक रद्दी टायर की दुकान में रविवार भोर में लगी आग की घटना को डीसीपी काशी जोन ने अपने संज्ञान में लिया है. इस पूरे घटना की जांच करने के उन्होंने निर्देश दिए है. घटना के कारणों का चीफ फायर ऑफिसर (CFO) जांच कर रहे है.
मूल खबर : खराब टायर की गोदाम में लगी आग ने लकड़ी के टाल को लिया जद में, भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू...
https://bhadainimirror.com/The-fire-in-the-godown-of-bad-tires-took-the-wooden-toll-in-JD
डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने कहा की घटना काफी गंभीर थी. रद्दी टायर की गोदाम में आग लगने से पास के कबाड़ की दुकान और लकड़ी का टीला प्रभावित हुआ है. पास में पेट्रोल पंप था, पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर आग पर काबू पाया है. घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. गोदाम अनुमति से चल रहा था या अवैध था यह जांच का विषय है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
बता दें, रद्दी टायर की गोदाम में आग लगने से आसपास की दुकान भी प्रभावित हो गई. आग इसकी विकराल थी इसे काबू करने में फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को लगाना पड़ा था.