जीजा समेत चार गिरफ्तार: चोरी के शक में पीटपीटकर साले सलमान को मार डाला था, पुलिस तफ्तीश में खुलासा सलीम से हुई थी टप्पेबाजी, टप्पेबाजों की तलाश तेज

जीजा समेत चार गिरफ्तार: चोरी के शक में पीटपीटकर साले सलमान को मार डाला था, पुलिस तफ्तीश में खुलासा सलीम से हुई थी टप्पेबाजी, टप्पेबाजों की तलाश तेज
सलमान के हत्या के आरोपितों को कोर्ट ले जाते प्रभारी निरीक्षक चौक आशुतोष तिवारी और ब्रम्हनाल चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह व अन्य।

वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर के ओमकालेश्वर निवासी युवक सलमान (22) की चोरी के शक में रिश्तेदार जीजा कलीम के टॉर्चर से हुई मौत के मामले में चौक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा बुधवार को डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने किया। साथ ही बताया कि परिवारजनों ने कलीम, गोविंद सेठ, ग्रहल सेठ और सचिन सहदेव को आरोपी बनाया था   गिरफ्तारी कर ली गई है, बाकी जांच में यह तथ्य सामने आया है सलमान से दो लोगों ने टप्पेबाजी की है, जिसके स्केच जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी काशीपुरा स्वतंत्र सिंह, चौकी प्रभारी दालमंडी सौरभ पांडेय और चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल प्रकाश सिंह गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे।

सलमान से हुई थी टप्पेबाजी

पुलिस द्वारा जारी दो टप्पेबाजों की तस्वीर, जिसकी पुलिस को तलाश है।

पुलिस के मुताबिक कर्णघंटा निवासी गोविंद नामक सर्राफा व्यापारी ने कलीम को अपना 300 ग्राम सोना सफाई करने को दिया था। कलीम ने अपने कारीगर सलमान को सोने की सफाई के लिए दिया। सलमान सोने पर छत्तातले के लिए निकला, लेकिन बीच में 2 अज्ञात लोगों ने बहला-फुसलाकर सोने की टप्पेबाजी कर ली। सलमान ने जब कलीम से पूरी बात बताई तो चोरी के शक में साबिर, स्वर्ण व्यापारी गोविंद के साथ छानबीन की लेकिन उसे विश्वास नहीं हुआ।
इसे लेकर रात में करीम और उसके साथियों ने सलमान की बुरी तरह से पिटाई की और सोना देने को कहा। मारपीट के दौरान सलमान की हालत बिगड़ गई तो उसे आनन-फानन कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। सलमान की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद करीम और उसके साथी सलमान का शव उसके घर पर छोड़ कर भाग निकले। टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपियों की पुलिस ने स्केच जारी की है, जिसकी सूचना बताने वाले को पांच हजार का इनाम रखा गया है।

व्यापारियों को किया जा रहा सजग

एसीपी दशाश्वमेघ और चौक प्रभारी निरीक्षक पोस्टर दिखाकर पूछताछ करते

घटना के बाद टप्पेबाजों का पोस्टर लेकर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक चौक डॉ. आशुतोष तिवारी ने सूड़िया और रेशम कटरा के व्यापारियों से पूछताछ की और पोस्टर दिखाकर टप्पेबाजों से सजग रहने को कहा गया है। सभी व्यापारियों से पुलिस ने कहा है कि ऐसी हुलिया में यदि कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।