पिस्टल कारतूस और कागजात बरामद : बदमाशों ने पैसे किया पार ईंट-भट्ठा कारोबारी से हुई थी उच्चाकगिरी, पुलिस तलाश में जुटी

पिस्टल कारतूस और कागजात बरामद : बदमाशों ने पैसे किया पार ईंट-भट्ठा कारोबारी से हुई थी उच्चाकगिरी, पुलिस तलाश में जुटी

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जापुर के ईंट-भट्ठे कारोबारी और पूर्व ब्लाक प्रमुख से हुई भिखारीपुर चौराहे से स्कॉर्पियो से हुई एक लाख रुपये से भरा बैग, लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस, चेक बुक की हुई उच्चाकगिरी में पुलिस ने रामनगर-पड़ाव मार्ग से बरामद कर लिया है। एसओ चितईपुर रमेश कुमार, चितईपुर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह और सुंदरपुर चौकी इंचार्ज विनय तिवारी ने पूछताछ के बाद सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से बैग में पड़े मोबाइल की लोकेशन ली। बैग बरामद कर लिया।

हालांकि, उच्चक्के बैग में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, बैग में रखा लाइसेंसी पिस्टल, कागजात, चेकबुक, मोबाइल बरामद हुआ है। नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से रुपये लेकर फरार उचक्कों का पता लगाने में जुटी है।

याद होगा, गुरुवार की सुबह नारायनपुर मिर्जापुर निवासी जमीन और ईंट भट्ठा कारोबारी के स्कॉर्पियो गाड़ी में रखा बैग लेकर उच्चके फरार हो गए थे। कारोबारी ने पुलिस को सूचित किया था। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी थी।