गृहमंत्री अमित शाह काशी में: महामना को नमन कर शुरु किया UP फतह के लिए मंथन, जाने क्या है कार्यक्रम...
बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री का स्वागत किया। यहाँ से गृह मंत्री सीधे बीएचयू पहुंचे और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्होंने उनकी लंका चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। विधानसभा 2022 का चुनावी बिगुल फूंकने के लिए शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पीएम के गढ़ पहुंचे। बता दें कि गृहमंत्री संगठन के साथ बैठक कर बीजेपी की यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए मंथन करेंगे। इसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री का स्वागत किया। यहाँ से गृह मंत्री सीधे बीएचयू पहुंचे और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्होंने उनकी लंका चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही वह आम जन का अभिवादन करते हुए टीएफसी के लिए रवाना हो गए।
2017 के प्रदर्शन को दोहराने के लिए करेंगे मंथन
पदाधिकारियों ने बताया कि मिशन यूपी 2022 को लेकर हो रही इस बैठक में शाह पार्टी के नेताओं को बताएंगे कि आगामी चुनाव किन मुद्दों पर और किस तरह से लड़ सकते हैं, जिसके जरिए 2017 का प्रदर्शन दोहराया जा सके। इस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के फीडबैक के आधार पर ही आगामी चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची फाइनल की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहेंगे।
स्वागत के लिए की गई भव्य तैयारी
शाह के स्वागत के लिए पार्टी ने भव्य तैयारी की हैं। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर टीएफसी होते हुए नगवां स्थित अमेठी कोठी तक केंद्रीय गृह मंत्री को जाना है। इस मार्ग में पार्टी के 5 हजार झंडे लगाए हैं। साथ ही अपने नेता के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में 1 हजार होर्डिंग लगाए गए हैं।