डिप्टी CM दिनेश शर्मा बोले: राम और रामसेतु को काल्पनिक कहने वाले 'रामभक्त' नहीं हो सकते, पुराने ढर्रे पर लौटे मौसमी हिन्दू, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना...

दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान 'जय श्री राम का नारा लगाने वाले कालनेमि राक्षस' आएंगे के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि निश्चित रूप में जो लोग राम मंदिर को कह रहे थे राम और रामसेतु काल्पनिक है वो राम भक्त तो नही हो सकते है, हो सकता है उन्ही की तरफ उनका इशारा हो।

डिप्टी CM दिनेश शर्मा बोले: राम और रामसेतु को काल्पनिक कहने वाले 'रामभक्त' नहीं हो सकते, पुराने ढर्रे पर लौटे मौसमी हिन्दू, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह (Amit Shah) की होने वाली दो दिवसीय चुनावी मंथन में हिस्सा लेने शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Dupty CM) दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) भी पहुंचे। उनके साथ  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे। सबसे पहले दोनों नेताओं ने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार मे विधिवत दर्शन से पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान 'जय श्री राम का नारा लगाने वाले कालनेमि राक्षस' आएंगे के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि निश्चित रूप में जो लोग राम मंदिर को कह रहे थे राम और रामसेतु काल्पनिक है वो राम भक्त तो नही हो सकते है, हो सकता है उन्ही की तरफ उनका इशारा हो।

UP में नहीं चल पाएंगे भारतीय संस्कृति और संस्कार के विरोधी 

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुओ की तुलना आतंकवादियों से करने के सवाल पर कहा कि कुछ मौसमी रामभक्त आए थे और वो कुछ समय के लिए रामनामी दुपट्टा पहन के हनुमान चालीसा का पाठ करके घण्टा बजाए और अब वो अपने पुराने ढर्रे पर फिर वापस लौट गए है। उनकी जो मन और मानसिकता है वह जिन्नावादी और तालिबानी सोच है। जो लोग विचारधारा का नाम ले कर तुष्टिकरण की राजनीति करते है,अब उनके दिन उत्तर प्रदेश में लद गए है। अब जो भी राष्ट्रवादी सोच के विपरीत काम करेगा या भारतीय संस्कृत और संस्कार के विरुद्ध काम करेगा उत्तर प्रदेश में उसको कोई स्थान नहीं दिया जाएगा।

पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी

अखिलेश के जिन्ना के बयान के सवाल पर कहा कि मैने कहा न कि इस प्रदेश में कोई हैदराबाद से आ कर साम्प्रदायिक सोच ला रहा है कोई जिन्नावादी सोच की तुष्टिकरण कर के वर्ग विशेष की वोट की राजनीत करना चाहता है अब यहां ये सब नही चलने वाला है। टीएफसी में होने वाली बैठक पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं समझता हूं भारतीय जनता पार्टी एक केडर बेस पार्टी है जिससे निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संगठन का संदेश जाता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता उसी केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश का पालन करते है। हमारे कार्यकर्ता जिस उत्साह से लगे हैं मैं समझता हूं पिछले सारे रिकॉर्ड इस बार ऊत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी तोड़ेगी।

अमित शाह के वारणसी आगमन और सम्बोधन के सवाल पर  डिप्टी सीएम ने कहा कि अमित शाह जी स्वयं में एक नाम नही चलती फिरती संस्था है और अमित शाह जी का जो सगठनात्मक कौशल है वो भारत मे ही नही उसका अध्यन दुनिया के कई देश के लोग भविष्य में करेंगे।