एंकरों को विपक्ष द्वारा बैन करने की बात पर डिप्टी सीएम बोले - INDIA ने किया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला, मांगे माफी...
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन धर्म पर किए जा रहे अमर्यादित टिप्पणी के सवाल पर कहा की कांग्रेस सहित उसकी अगुवाई में तथाकथित रूप से जो विपक्षी गठबंधन बना है, वह गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले देश का माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर रहा है. इसी प्रकार की बात कभी दक्षिण भारत के कोई राजनीतिक दल के द्वारा कही जाती है, तो कभी यूपी में समाजवादी के पार्टी के मुखिया अखिलेश जी कहलवाने का काम करते हैं, तो कभी बिहार से तो कभी दिल्ली से. यह अपमान देश सहन नहीं करेगा और किसी के कहने से सनातन ना कमजोर पड़ सकता है, ना उसे कोई कमजोर कर सकता है, सनातन आदि है, वर्तमान है, भविष्य है.
राम मंदिर में लगातार अवशेष मिल रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई कहने की बात नहीं है, देश में मुगल आक्रमणकारियों ने जब अपना वर्चस्व हासिल किया तो हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था। चाहे वह अयोध्या हो, मथुरा हो या काशी हो कोई भी हमारे और बड़े मंदिर जैसे गुजरात का सोमनाथ मंदिर भी इसका एक उदाहरण रह चुका है तो वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है. बीजेपी के जन्म के पहले का सारा विषय है. इसलिए विपक्ष का काम ही है तुष्टिकरण और जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करना केवल अपने परिवार का भला करना. लेकिन देश इससे बाहर निकल चुका है. विकास की ओर लोगों की दृष्टि लगी हुई है. तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए देश तैयार बैठा है.
सनातन धर्म से हटकर एंकरों को विपक्ष द्वारा बैन करने की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसकी अगुवाई में तथाकथित रूप से जो गठबंधन बना है, इस गठबंधन के द्वारा मीडिया के मित्रों के बारे में इस प्रकार की सूची जारी करना यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. इसका जवाब भी जनता देगी. मैं लेकिन यह मांग जरूर करूंगा कि देश की मीडिया जगत से तथाकथित विपक्षी गठबंधन उनके नेताओं और कांग्रेस के नेताओं को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. सूची वापस लेनी चाहिए और इस प्रकार के कार्य करने का लोकतंत्र में किसी को कोई अधिकार नहीं है.
आजम खान के सभी ठिकानों पर की जा रही छापेमारी पर विपक्ष कह रहा है भाजपा विपक्ष को टारगेट कर रही है, इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि जब किसी को दृष्टिदोष हो जाता है तो ऐसा ही दिखता है. अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है तो वह किसी भी एजेंसी को उसकी कार्रवाई करने का अधिकार है, करने देना चाहिए. जब से मोदी सरकार बनी है, मोदी जी का यह कहना है "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा" जिन्होंने खाया है उनकी जांच करेंगे और वसूल करेंगे. जिनका हिस्सा खाए हैं उन्हें वापस करेंगे.