सूर्या हॉस्पिटल का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, प्रबंध निदेशक बोलीं- अस्पताल में हर सुविधा है उपलब्ध...

महमूरगंज स्थित दयाल इंक्लेव में नए सिरे से तैयार सूर्या स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उद्घाटन किया. 

वाराणसी, भदैनी मिरर। महमूरगंज स्थित दयाल इंक्लेव में नए सिरे से तैयार सूर्या स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उद्घाटन किया. 

इस दौरान प्रबंध निदेशक डॉक्टर इंदू सिंह ने कहा कि आज का दिन मेरे हॉस्पिटल और मेरी संस्था के लिए अविस्मरणीय दिन है. उन्होंने कहा की पिछले 22 साल से हम टेस्ट ट्यूब बेबी पर काम कर रहे है. आईवीएफ के लिए हमारा अस्पताल काफी कारगर है.

डाक्टर इंदू सिंह ने बताया कि नए परिसर में वरिष्ठ और अनुभवी विशेषज्ञों की देखरेख में एक समर्पित हार्ट सेंटर की भी स्थापना भी की गई है. अस्पताल में 10 बेड एनआईसीयू, आईसीयू, सीसीयू, एचडीयू, वातानुकूलित जनरल वार्ड, ओटी, कैथ लैब, जनरल/लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन थिएटर है.