आभूषण कारोबारी के 42.50 लाख रुपए लूट मामले में कमिश्नरेट के दरोगा सहित तीन हिरासत में, पूछताछ जारी

कूड़ाखाना गली, नीचीबाग निवासी सराफ जयपाल कुमार कारोबारी के दो कर्मचारियों से 42.50 लाख रूपये के लूट कांड में खाकी वर्दी ही दागदार हो रही है.

आभूषण कारोबारी के 42.50 लाख रुपए लूट मामले में कमिश्नरेट के दरोगा सहित तीन हिरासत में, पूछताछ जारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। कूड़ाखाना गली, नीचीबाग निवासी सराफ जयपाल कुमार कारोबारी के दो कर्मचारियों से 42.50 लाख रूपये के लूट कांड में खाकी वर्दी ही दागदार हो रही है. सूत्रों के मुताबिक पूरे घटना में कैंट थाने में तैनात एक चौकी इंचार्ज अपने चार-पांच साथियों के साथ अंजाम दिया था. पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम और रामनगर पुलिस दरोगा और चोलापुर के दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार सराफ जयपाल कुमार के यहां काम करने वाले कर्मचारी अविनाश गुप्ता, धनंजय यादव 26 जून की रात फर्म के 93 लाख रुपये लेकर भुल्लनपुर से बस से कोलकाता निकले थे. इस बीच रात में अविनाश ने फोन कर जयपाल बताया कि हाईवे पर बस में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में, दो व्यक्ति सादे कपड़े में चढ़े. खुद को सैय्यदराजा थाना की क्राइम टीम का सदस्य बताया. बैग सहित दोनों कर्मचारियों को नीचे उतारकर बिना नंबर प्लेट की कार में बैठा लिया. देर रात लगभग डेढ़ बजे अविनाश ने जयपाल को दूसरे नंबर से फोन किया. अविनाश ने जयपाल को रामनगर के निकट कटरिया (चंदौली) स्थित बनारस ढाबा पर बुलाया. जयपाल के मुताबिक वहां पहुंचने पर एक बैग में 50.50 लाख रुपये दिये, इसके बाद दोनों कर्मचारी भाग गये. प्रकरण में रामनगर पुलिस ने 17 दिन बाद कर्मचारियों पर केस दर्ज किया था.

उधर, इतनी बड़ी घटना के बाबजूद रामनगर पुलिस द्वारा 17 दिन बाद एफआईआर दर्ज होने से प्रभारी निरीक्षक की भी भूमिका संदिग्ध है. फिलहाल दरोगा और उसके दो बदमाश दोस्तों से पूछताछ कर रही ऑफिसर्स की टीम टीम को अहम सुराग हाथ लगे है. सूत्र बताते हैं कि दरोगा की चैटिंग, कॉल डिटेल के साक्ष्य जेल भेजने के लिए पर्याप्त है.

पहले से करता रहा है तीरंदाजी 

घटना में पुलिस महकमें के दरोगा का नाम प्रकाश में आने के बाद अफसर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है. हालांकि कैंट थाने के सूत्र बताते है कि चौकी इंचार्ज बनने से पहले यह दरोगा चर्चित चौकी पर सेकेंड अफसर था. उस समय भी वह कई बार गायब हो जाता था. पुलिस महकमे में मजबूत पकड़ के साथ ही उसकी पहुंच राजनीति में भी अच्छी होने से उसे चौकी प्रभारी बना दिया गया. चौकी प्रभारी बनने के बाद भी उसकी हरकतें नहीं रुकी और उसने कारोबारी के पैसे को हवाला का बताकर हाथ डाल दिया. दरोगा इतना चतुर है कि घटना के बाद लगातार वह रामनगर और सैयदराजा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से अपने संबंधों का फायदा उठाकर अपडेट लेता रहा. रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह ज्यादा चौकन्ना हो गया था.