वाराणसी : नेपाली युवक ने किया मुस्लिम युवकों पर हमला, दो घायल अस्पताल में भर्ती, DCP बोले -होगी कठोरतम कार्रवाई
भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब इलाके में बुधवार को एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. जब एक नेपाली युवक ने मुस्लिम समुदाय के एक समूह पर अचानक हमला कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब इलाके में बुधवार को अचानक एक नेपाली युवक ने मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर फरसा लेकर आया और हमला कर दिया. जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. इस हमले में पांच लोग घायल हुए, जिनमें चार को गंभीर चोटें आई हैं. बाद में ट्रामा सेंटर से दो लोग प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज हो गए.
जब मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होने लगे, तो हमलावर वहां से भाग निकला. इसके बाद, सैकड़ों की संख्या में लोग भेलूपुर थाने पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वे हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया. बाबजूद इसके मुस्लिम समुदाय के लोग शांत नहीं हुए. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाण्डेय भी अपने सर्किल के फोर्स के साथ पहुंची. एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यायन भी पहुंची. स्थिति को देखते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दी. डीसीपी के समझाने के बाद स्थानीय जनता शांत हुई.
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक प्रकाश मांझी को इसके पहले कभी नहीं देखा गया था. वह आज अचानक आया और सड़क किनारे दुकानदारों पर हमला कर दिया. वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम है. प्रकाश मांझी को हिरासत में ले लिया गया है. स्थानीय लोगों का पुलिस को सपोर्ट है, कठोरतम कार्रवाई की मांग की जा रही है. जो प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी. क्षेत्र में फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस हिरासत में आरोपी प्रकाश मांझी पुत्र सत्य नारायण मांझी निवासी गार्ड नगर, नेपाल