मंदिरो से श्रद्धालुओं की चेन चुराने वाली 2 महिला चेन स्नेचर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल में करती थी पैसों का बंटवारा...

2 female chain snatchers arrested for stealing chains of devotees from temples. Used to distribute money in West Bengal. मन्दिरों से श्रद्धालुओं की चेन चुराने वाली 2 महिला चेन स्नेचर गिरफ्तार।

मंदिरो से श्रद्धालुओं की चेन चुराने वाली 2 महिला चेन स्नेचर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल में करती थी पैसों का बंटवारा...
पुलिस गिरफ्त में महिला चेन स्नेचर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंदिरों में श्रद्धालुओं की चेन शातिराना अंदाज में गायब करने वाली दो महिला चेन स्नेचरों को कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा है। सीपी ए. सतीश गणेश के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को  लंका थाना के संकटमोचन चौकी की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संकटमोचन मंदिर के बाहर से धर-दबोचा।

पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई महिलाएं सविता और रेनू स्वामी श्याम बाजार, श्याम बाजार कलकत्ता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। महिला स्नेचरों के कब्जे से सोने की चेन बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बरामद चेन दोनो ने मिल कर मन्दिर मे दर्शन करने आई एक महिला के गले से चुराये था। बताया कि दोनो बंगाल की रहने वाली है। चुराए हुए चेन को बंगाल मे ले जाकर बेचकर पैसा बांट लेती थी। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गौरव उपाध्याय (चौकी प्रभारी संकटमोचन), कांस्टेबल दीपक, का. अजीत, महिला का. प्रीती सिंह और अमिता पाण्डेय शामिल रही।