नायब सैनी संभालेंगे हरियाणा की बागडोर, विधायक दल ने सर्वसम्मति से चुना मुख्यमंत्री

भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में लिया गया.

नायब सैनी संभालेंगे हरियाणा की बागडोर, विधायक दल ने सर्वसम्मति से चुना मुख्यमंत्री

हरियाणा। भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में लिया गया. अब भाजपा ने 17 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी.

पंचकूला के भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद के लिए नायब सैनी का नाम घोषित किया. अनिल विज और कृष्ण बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने समर्थन दिया. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 37 अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.

नायब सैनी ने घोषणा की कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों की पेशकश की जाएगी.

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में नायब सैनी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था, और चुनाव के बाद सभी 48 भाजपा विधायक चंडीगढ़ में दो दिन तक रुके। शपथ ग्रहण में केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए के नेताओं, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों सहित 37 विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे. अमित शाह ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सिर्फ नायब सैनी का नाम सामने आया था और उन्हें सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया.

नायब सैनी ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का ऐलान करते हुए इसे एक नई शुरुआत का प्रतीक बताया.