पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना घटी. यहां जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. 

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना घटी. यहां जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. 

पीएम मोदी ने लिखा...

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है. हादसे से प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर पहुंचने वाले हैं."

वहीं दूसरी ओर इस हादसे को लेकरी पीएम के एक्स पोस्ट के बाद पीएमओ की तरफ से भी एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें इस रेल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई है, जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

सीएम योगी ने भी जताया शोक

इसके अलावा सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

इस दुर्घटना पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नजर बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर उन्होंने लिखा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा टीमों की मौजूदगी में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसी बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा एनएफआर जोन में हुआ. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने बताया कि 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई.