काशी विद्यापीठ में देर रात छात्र गुटों में झड़प, PAC ने लाठी मारकर खदेड़ा, छात्रों को जांच का आश्वासन...
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में मंगलवार देर रात छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में मंगलवार देर रात छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. जिसके बाद एक गुट परिसर में आवासित पीएसी जवानों से मदद मांगने पहुंची. आरोप है कि पीएसी जवानों ने छात्रों को दौड़ाकर पीट दिया. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी चेतगंज आईपीएस नीतू सर्किल के थानों के साथ पहुंची.
जानकारी के अनुसार छात्र रात में परिसर के भीतर ही टहल रहे थे. इसी दौरान दूसरे गुट से उनकी बहस हो गई और वह हॉस्टल तक दौडाया. छात्रों का कहना था कि वह किसी तरह नरेंद्र देव छात्रावास पहुंचे और खुद को बचाया. इस झड़प में आधा दर्जन छात्रों को चोटें आई है.
जांच कर होगी कार्रवाई
प्रोफेसर अमिता सिंह ने बताया कि उन्हें गार्ड सुपरवाइजर ने फोन करके बताया कि छात्रों की मारपीट हो गई है. उन्होंने तुरंत गार्ड सुपरवाइजर को मौके पर जाकर देखने को कहा. तब तक लगातार छात्रों के फोन आने लगे. जिस पर मौके पर पहुंचकर जानकारी हुई की छात्र पीएसी से मदद मांगने गए थे. पीएसी हमारे परिसर में ही आवासित है. छात्रों का कहना है कि उनमें एक-दो बाहरी थे. फिलहाल जांच चल रही है.