विरोध प्रदर्शन करने वाले हो रहे पाबंद, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विपक्षी नेताओं पर पुलिस की नजर...

विरोध प्रदर्शन करने वाले हो रहे पाबंद, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विपक्षी नेताओं पर पुलिस की नजर...

वाराणसी भदैनी मिरर। महंगाई, चुनाव में धांधली, विवादित नए कृषि कानून के मुद्दे को लेकर आयोजित सपा का राष्ट्रव्यापी आंदोलन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा न्यूसेंस क्रिएट करने वालों पर प्रिवेंटिव एक्शन लिए जाने के निर्देश के बाद विपक्षी नेताओं की गतिविधियों और उनकी योजनाओं पर पुलिस की निगाहें है।


लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) विरोध प्रदर्शन करने वाले या संदिग्ध  89 लोगों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को दे दी है। इन सभी लोगों को पुलिस की ओर से नोटिस देकर पाबंद किया जा रहा है। इसके साथ ही गुरुवार को सभी चिह्नित लोगों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी।जरूरत पड़ेगी तो इन चिह्नित लोगों को उनके घर में नजरबंद कर फोर्स तैनात की जाएगी।


दिल्ली के खुफिया अधिकारियों ने डाला डेरा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित कार्यक्रम स्थल मंगलवार दोपहर बाद से एसपीजी ने अपनी निगरानी में ले लिया है। बीएचयू आईआईटी के खेल मैदान, सर सुंदरलाल अस्पताल के एमसीएच विंग और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आमजन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा को लेकर सख्ती ऐसी है कि इन तीनों स्थानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी से जुड़े लोग भी बगैर तलाशी के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा नई दिल्ली से खुफिया एजेंसियों के 100 से ज्यादा अधिकारी शहर में डेरा डाले हुए हैं।