राहुल गांधी ने स्पीकर पद को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, राजनाथ सिंह को लेकर कही यह बात...
लोकसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने खड़े है. स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से चेहरे फाइनल कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली: देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लोकसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने खड़े है. स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से चेहरे फाइनल कर दिए गए हैं. NDA ने ओम बिरला को फिर से स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं इसके जवाब में विपक्ष ने सांसद के. सुरेश को उतारा है. दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. 26 जून यानी कल इसपर फैसला हो जाएगा. वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पीकर पद पर आम सहमति न बनने पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ राजनाथ सिंह पर भी आरोप लगाया है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को कॉल बैक नहीं कियाा है. पीएम मोदी कंस्ट्रक्टीव विपक्ष चाहते हैं लेकिन वो हमारे नेता को अपमानित कर रहे हैं. इसके बाद राजनाथ सिंह ने भी इसपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मेरी खरगे साहब से तीन बार बात हुई है.
राजनाथ सिंह पर लगाया ये आरोप
वहीं स्पीकर पद को लेकर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खरगे जी को राजनाथ सिंह का कॅाल आया था. राजनाथ सिंह ने खरगे से कहा कि आप हमारे स्पीकर का समर्थन कीजिए, सभी विपक्ष ने कहा था कि वो स्पीकर को सपोर्ट करेंगे, लेकिन डेप्युटी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह ने अभी तक खरगे को कॉल नहीं किया है. मोदी जी कह रहे थे कि कंस्ट्रक्टीव विपक्ष चाहते हैं लेकिन वो हमारे नेता को अपमानित कर रहे हैं.
मोदी जी कहते कुछ हैं और करते कुछ
राहुल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बीजेपी ने हमसे समर्थन मांगा, मोदी जी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं यही इनकी रणनीति है. पूरा देश जानता है कि पीएम के शब्दों का कोई मतलब नहीं है, सहयोग होने की बात करते हैं.