श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव बने T-20 के नए कैप्टन

BCCI ने गुरुवार की शाम श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया को अपना नया टी20 कप्तान भी मिल गया है. सूर्यकुमार यादव को चयनकर्ताओं ने भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया है

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव बने T-20 के नए कैप्टन

BCCI ने गुरुवार की शाम श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया को अपना नया टी20 कप्तान भी मिल गया है. सूर्यकुमार यादव को चयनकर्ताओं ने भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया है. टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. पहले टी20 मुकाबला खेले जाएंगे, फिर 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.

रोहित और विराट वनडे टीम में

रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं. रोहित और विराट ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. हार्दिक पांड्या के हाथ से उपकप्तानी छिन गई है. हार्दिक की जगह शुभमन गिल को वनडे और टी20 का नया उपकप्तान मिला है.

ऋषभ पंत की हुई वापसी

वनडे टीम में पहली बार हर्षिक राणा और रियान पराग को जगह मिली है. रियान ने भारत के लिए टी20 खेला है. वहीं हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. वनडे टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है. इसके साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद पहली बार श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.