AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने थामा कांग्रेस का हाथ, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी हो सकते हैं शामिल

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने थामा कांग्रेस का हाथ, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी हो सकते हैं शामिल

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. ऐसी खबर है कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

राजेंद्र पाल गौतम का आप से इस्तीफा

सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी साझा की. गौतम ने अपने पोस्ट में लिखा कि सामाजिक न्याय और बहुजन समाज की हिस्सेदारी के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने संदेश का अंत "जय भीम" के नारे के साथ किया.

हरियाणा में कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची पर संशय

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची अभी तक जारी नहीं हुई है, क्योंकि गठबंधन को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है. कांग्रेस हाईकमान की शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर चर्चा करने के लिए बैठक होगी.

कांग्रेस-आप गठबंधन पर आज हो सकता है निर्णय

इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि गठबंधन होगा या नहीं, और अगर होगा तो किन सीटों पर यह समझौता लागू होगा. राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के बाद ही सूची जारी की जाएगी. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि सूची जारी होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है. कांग्रेस नेतृत्व हरियाणा में गठबंधन की संभावनाओं को लेकर गंभीर है और शुक्रवार को इस पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है.