कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या से वाराणसी के अधिवक्ता आक्रोशित, मार्च निकालकर शुरु किया सत्याग्रह

कासगंज बार की सदस्य महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में दी बनारस बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को घटना को लेकर विरोध जताया.

कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या से वाराणसी के अधिवक्ता आक्रोशित, मार्च निकालकर शुरु किया सत्याग्रह

वाराणसी, भदैनी मिरर। कासगंज बार की सदस्य महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में दी बनारस बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को घटना को लेकर विरोध जताया. अधिवक्ताओं ने सबसे पहले बनारस बार पर इकट्ठा हुए और घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद अधिवक्ताओं ने अंबेडकर पार्क तक विरोध मार्च निकाला. मार्च के बाद अधिवक्ताओं का सत्याग्रह शुरु हो गया है. अधिवक्ताओं ने अपने मांग पत्र भी शासन को सौंपा.

यह है अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग

1- कासगंज बार की सदस्य महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के परिवार को कम से कम पचास लाख मुआवजा व अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय.

2- सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें.

3- अधिवक्ताओं के बैठने हेतु पक्के टिनसेड को हटवाकर छत का निर्माण कराया जाय। 

4- अधिवक्ताओं की गाड़िया खड़ी करने हेतु जगह की व्यवस्था हों।

5- यह कि न्यायालयों में कम से कम नियत संख्या के अनुरूप न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति तत्काल किया जाय।

6- यह कि न्यायिक अधिकारियों को समय से न्यायालय में बैठने व नियत तिथि पर पत्रावलियों में आदेश करने के लिये बाध्य करने हेतु माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज को पत्र लिखा जाय।

7- यह कि न्यायिक अधिकारियों के पिछले एक वर्ष के अन्दर किये गये आदेशों की जांच माननीय उच्च न्यायालय करावे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगें।

अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और महामंत्री कमलेश सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध दर्ज करवाकर सत्याग्रह दीवानी के सामने सत्याग्रह पर बैठ गए. चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर महिला अधिवक्ता के आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो आगामी सोमवार को आंदोलन की रणनीति बनेगी.

बता दें, महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर बीते मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे गायब हुई थी और उनका शव बुधवार की शाम 6 बजे माइनर में मिली. शव मिलने के बाद से ही प्रदेश के अधिवक्ता समाज में आक्रोश है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही विसरा प्रिजर्व कर लिया है.