वाराणसी: शनिवार से पर्यटक ले सकेंगे गंगा में नौका विहार का आनंद, गंगा में चलने लगेगी मोटरवोट

गंगा का जलस्तर तेजी से घटने के साथ ही अब नाविकों पर लगे प्रतिबंध भी हटने लगे है.

वाराणसी: शनिवार से पर्यटक ले सकेंगे गंगा में नौका विहार का आनंद, गंगा में चलने लगेगी मोटरवोट

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा का जलस्तर तेजी से घटने के साथ ही अब नाविकों पर लगे प्रतिबंध भी हटने लगे है. सैलानी एक बार फिर गंगा विहार कर सकेंगे. हालांकि जल पुलिस ने नाविकों के लिए गाइड लाइन जारी किया है. जल पुलिस ने चेताया है कि सैलानियों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के निर्देश के क्रम में जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने शुक्रवार को नाविक समाज के नेता प्रमोद मांझी और अन्य संभ्रांत लोगों के साथ कार्यालय में बैठक की. इस दौरान नाविकों द्वारा गंगा का जलस्तर कम होने के साथ ही आजीविका का साधन नाव संचालन की बात कही गई. जिस पर निर्णय लिया गया है कि 50 यात्रियों और उससे ज्यादा क्षमता वाली नावों का संचालन शुक्रवार शाम से शुरू किया जाए. इसके अलावा छोटे मोटरबोट का संचालन शनिवार की सुबह से श्रद्धालु/सैलानी गंगा में नौकायन कर सकेंगे. नौकायन की अवधि रोजाना सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक की रहेगी.

यह है नाविकों के लिए गाइडलाइन

कोई भी नाविक नाव के क्षमतानुसार ही पर्यटकों को बैठाएगा।

नाव में लाइफ जैकेट, रस्सा के अलावा लाइफ सेविंग उपकरण रखना अनिवार्य होगा।

नाविक नशे का सेवन कर नौकायन नहीं करवाएगा।

नाविक यात्रियों से शालीन व्यवहार करेंगे, तय किया गया किराया ही लेंगे.