दो मनबढ़ भेजे गए जेल: पत्रकार के परिवार संग की थी मारपीट और लूट, कोर्ट रुम के बाहर समर्थकों ने किया हंगामा
वाजिदपुर (बड़ागांव) में शाम ढलने के साथ ही अक्सर राहगीरों से मारपीट की घटना करने वाले ग्राम प्रधान लालमन यादव उनके भाई जिला पंचायत सदस्य मूलचन्द यादव व अन्य कई ने पत्रकार अजीत सिंह के परिवार के साथ मारपीट कर आभूषण लूट लिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाजिदपुर (बड़ागांव) में शाम ढलने के साथ ही अक्सर राहगीरों से मारपीट की घटना करने वाले ग्राम प्रधान लालमन यादव उनके भाई जिला पंचायत सदस्य मूलचन्द यादव व अन्य कई ने पत्रकार अजीत सिंह के परिवार के साथ मारपीट कर आभूषण लूट लिए. इतना ही आरोप है कि सभी ने पत्रकार के परिवार की महिलाओं संग छेड़खानी भी की. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस से भी ग्राम प्रधान और उसके समर्थक उलझने की कोशिश की. पुलिस ने ग्राम प्रधान और उनके जिला पंचायत सदस्य भाई को हिरासत में लेकर थाने पहुंची तो वहां समर्थक पहुंच गए. पुलिस ने दोनों को जेल भेजने से पहले कोर्ट लेकर पहुंची वहां भी सपा समर्थक पहुंच गए.
दैनिक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह अपनी बिटिया का जन्मदिन मनाने गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे अपने बैगनआर कार से परिवार के साथ जा रहे थे. वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे के पास एक ट्रक ने पत्रकार के वाहन को पीछे से टक्कर मार दिया. वाहन में पत्रकार की मां, पत्नी,बच्चे और एक मित्र बैठे थे. आरोप है कि जब वह नीचे उतरकर वाहन को देखकर धक्का मारने की वजह पूछी तो वहां पर मौजूद वाजिदपुर के लालमन यादव व उनके भाई मूलचन्द यादव, कल्लू यादव व इनका छोटा भाई, लालमन का बड़ा भाई (बाल्टा वाला) और अन्य लोग गिरोह बनाकर पत्रकार के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिए. इस दौरान मनबढ़ों ने पत्रकार की पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगे. मनबढ़ यहीं नहीं माने वह पत्रकार की पत्नी, मां और उनके मित्र जो गले में चेन पहने थे उसे छीन लिया, इसके आलावा गाड़ी में रखे सामान भी लेकर भाग गए.
बड़ागांव पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार है. अरेस्ट दोनों आरोपियों पर पहले से बड़ागांव थाने में कई संगीन मामलों में मुकदमें दर्ज है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अक्सर ही वाजिदपुर रोड पर मारपीट की घटना करते रहते है. ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य होने की वजह से बढ़िया रसूख रखते है इसलिए जनता इसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करवाती है.
कोर्ट रूम के बाहर किया हंगामा
दोनों आरोपियों को पुलिस जैसे ही रिमांड लेने के लिए कोर्ट रूम पहुंची. ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के समर्थक कोर्ट रूम के बाहर पहुंच गए. उनके समर्थन में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह भी पहुंच गए. जिसके बाद पहुंचे अधिवक्ताओं ने उनका विरोध कर दिया. देखते ही देखते कोर्ट रूम के बाहर माहौल गर्म हो गया. यह देख जज कुर्सी छोड़कर बाहर निकल गए. पुलिस ने किसी तरह माहौल को संभाला. दुबारा जज कोर्ट रूम पहुंचे और दोनों को जेल भेज दिया.