वाराणसी: ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत दो जख्मी, नेचुरोपैथी केन्द्र एवं पंचकर्म हट्स का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

चौबेपुर -बलुआ रोड पर गांव चुकहां गांव के निकट शुक्रवार की सुबह कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार दो लोग घायल हो गए.

वाराणसी: ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत दो जख्मी, नेचुरोपैथी केन्द्र एवं पंचकर्म हट्स का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

चौबेपुर/ वाराणसी। चौबेपुर -बलुआ रोड पर गांव चुकहां गांव के निकट शुक्रवार की सुबह कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार दो लोग घायल हो गए.

चोलापुर क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी नमन मिश्रा (32) अपने दोस्त मिंटू यादव (30) के साथ अपने कार से चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित कीनाराम आश्रम की ओर दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह गांव चुकहां पहुचे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई. इससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए. हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और सूचना देकर पीआरवी कर्मियों व एंबुलेंस को बुला लिया. एंबुलेंस के जरिये घायलों को दीनदयाल अस्पताल भेजा गया.

सहकारी समिति के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी

चौबेपुर/वाराणसी। धौरहरा स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड के गोदाम से बीती रात चोरों ने कमरे में रखा इन्वर्टर बैटरी,सहित दस हजार नगद चुरा ले गए. समिति के सचिव जब समिति पर पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है एवं सामान गायब हैं. इसकी सूचना तत्काल अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को दी. समिति के सचिव ने चोरी के मामले में स्थानीय चौबेपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की जांच पड़ताल में जुटी रही.

नेचुरोपैथी केन्द्र एवं पंचकर्म हट्स का राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास 

चौबेपुर /वाराणसी। चौबेपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल प्रांगण में 984,31 करोड़ की लागत से बनने वाले नेचुरोपैथी केन्द्र एवं पंचकर्म हट्स का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन के उपरांत राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व विधायक अजगरा त्रिभुवन राम ने किया. यह प्रदेश का पहला नैचुरोपैथी केंद्र होगा.

इस मौके पर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि योग व वेद में आयुर्वेद का महत्व पहले से रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी आयुर्वेद लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में भूमिका निभाई. अब पुनः आयुर्वेद के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. यह वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली सहित पूर्वांचल के कई लोगों के लिए कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि आराजी लाइन में भी एक केंद्र बनाने की योजना है. जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है.

इस मौके पर आयुष विभाग के लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक व संचालन प्रधान संघ चोलापुर के अध्यक्ष रामसूरत यादव ने किया. इस मौके पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे.